मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र को मिली धमकी
फोन कॉल के बाद हंगामा मच गया
जांच में जुटी पुलिस
नेशनल डेस्क: नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को मंगलवार को एक अज्ञात शख्स ने फोन करके बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, एक्टरधर्मेंद्र और देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी समेत कई नामचीन हस्तियों के घर को बम से उड़ाने की धमकी दी। इस फोन कॉल के बाद वहां हंगामा मच गया। आनन फानन में नागपुर पुलिस ने मामले की जानकारी मुंबई पुलिस को दी।
इस कॉल के बाद नागपुर पुलिस कंट्रोल ने इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को दी। मुंबई पुलिस कॉलर का पता लगाने में जुटी हुई है। मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र सहित उनके परिवार को सुरक्षा पहले से है लेकिन इस कॉल के बाद सुरक्षा की समीक्षा की गई है। अमिताभ बच्चन के घर के बाहर पुलिस लगातार गश्त लगा रही है।
PTI के अनुसार मंगलवार को एक अधिकारी ने बताया है कि यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक्टर अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बंगलों को उड़ाए जाने का दावा करने वाला एक फोन आया है। उन्होंने कहा कि कॉल मुंबई के पास पालघर के शिवाजी नगर इलाके में हुई थी, जिसकी आगे की जांच जारी है। दरअसल, जानकारी के अनुसार, 112 हेल्पलाइन पर फोन आया था, उसका कंट्रोल रूम नागपुर शहर के लकड़गंज इलाके में है।
कॉल रिसीव करने वाले पुलिस अधिकारी ने दो युवकों को चर्चा करते हुए सुना कि अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी के बंगलों को उड़ाने के लिए 25 लोग मुंबई आए हैं। वहीं अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस को सतर्क कर दिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन करने वाले शख्स ने दावा किया कि मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में धमाका होगा। फोन पर शख्स ने अमिताभ और धर्मेंद्र जैसे फिल्मी सितारों के घर में भी धमाका करने की बात कही। इस फोन कॉल के बाद नागपुर पुलिस अलर्ट हो गई और इसकी जानकारी मुंबई पुलिस को दे दी। फिलहाल मुंबई पुलिस कॉल करने वाले शख्स की तलाश में जुटी हुई है।