Breaking News

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का हुआ रोका, कौन है राधिका मर्चेंट

  • मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का हुआ रोका

  • अंबानी परिवार से कैसे है स्पेशल कनेक्शन

  • जानें कौन है राधिका मर्चेंट

Anant Ambani Radhika Merchant: भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन और जियो इंडस्ट्रीज के ऑनर मुकेश अंबानी और नीतू अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का रोका हो गया है। दरअसल अंबानी परिवार में जश्न का माहौल है। अब बहुत जल्द दोनों की शादी के बंधन में बंध जाएंगे। बता दें दोनों कपल की रोका सेरेमनी से पहली तस्वीर सामने आई है। उनकी ये सेरेमनी राजस्थान स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दरअसल राधिका मर्चेंट मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के खास दोस्त वीरेन मर्चेंट (Viren Merchant) जो एनकॉर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) के सीईओ हैं, राधिका वीरेन मर्चेंट और शाइला मर्चेंट (Shaila Merchant) की इकलौती बेटी हैं।अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका (Radhika Merchant) पिछले कई सालों से बहुत अच्छे दोस्त भी हैं और ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही अंबानी परिवार उनकी शादी की भी घोषणा करेगी। बता दें राधिका इस साल चर्चा में तब आईं, जब उनका अरंगेत्रम समारोह भव्यता के साथ मुकेश अंबानी ने आयोजित किया था। 24 साल की राधिका मर्चेंट एक बेहतरीन क्लासिकल डांसर हैं। राधिका ने मशहूर गुरू भावना ठक्कर से नृत्य की शिक्षा ली है। इस कार्यक्रम के बाद से ही लोगों ने राधिका के बारे में सर्च करने लगे थे। बता दें राधिका ने इकोनॉमिक्स में न्यूयार्क यूनिवर्सिटी से बैंचलर्स की डिग्री हासिल की हैं। अनंत और राधिका की मुलाकात भी स्टडी के दौरान ही हुई थी।

दरअसल राधिका को आपने कई बार नीता अंबानी के साथ तस्वीरों और वीडियो में देखा होगा। नीता अंबानी अपने परिवार के बच्चों का बहुत खास ख्याल रखती हैं। खासकर ईशा, श्लोका और राधिका का सबसे ज्यादा। राधिका अक्सर ईवेंट में उनके साथ नजर डालते हैं और फोटो खिंचवाती नजर आ जाएंगी। इनकी बॉन्डिंग अंबानी परिवार के साथ बहुत अच्छी देखी जा सकती है। अनंत के अलावा नीता अंबानी, श्लोका और ईशा के साथ भी राधिका की स्ट्रॉग बॉन्डिंग है। ईशा और राधिका बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही अंबानी परिवार इन दोनों की शादी की घोषणा करेगा।

About Ragini Sinha

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …