Breaking News

Mukhtar Ansari: बाहुबली मुख्तार के दोनों सालों ने कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस को नहीं लगी भनक

  • बाहुबली मुख्तार के दोनों सालों ने कोर्ट में किया सरेंडर

  • शनिवार को अदालत में किया सरेंडर

  • कोर्ट ने दोनों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा

यूपी डेस्क: बांदा जेल में बंद बाहुबली नेता और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के परिवार पर लगातार पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पिछले दिनों लखनऊ पुलिस ने उसके फरार बेटे के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया था। अब खबर है कि उसके दोनों सालों ने चुपचाप शनिवार को अदालत में सरेंडर कर दिया है। मुख्तार के दोनों साले सरजील उर्फ आतीफ राजा और अनवर शहजाद गुंडा एक्ट समेत कई मामलों में वांछित चल रहे थे।

Both years Bahubali Mukhtar Ansari surrendered reached court dramatic  manner - बाहुबली मुख्तार अंसारी के दोनों सालों ने किया सरेंडर, पुलिस की  आंखों में धूल झोंककर पहुंचे थे ...

कोर्ट ने दोनों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा
शनिवार को दोनों ने अचानक गाजीपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शरद कुमार चौधरी की अदालत में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने दोनों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। दोनों के सरेंडर की कार्रवाई इतनी गोपनीय था कि पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी।

Allahabad HC 's Lucknow bench denies bail to Mukhtar ansari

लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत मामले में किया सरेंडर
जानकारी के मुताबिक, सरजील उर्फ आतीफ राजा ने थाना नंदगंज में दर्ज लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत मामले में सरेंडर किया है। वहीं नंदगंज थाने में ही दर्ज किसी दूसरे मुकदमे में अनवर शहजाद ने आत्मसमर्पण किया है। सरेंडर करने से पहले दोनों अदालत के गेट के बाहर कार के पास खड़े रहे, फिर वकीलों के साथ चेंबर में पहुंचे। पुकार होने से पहले ही मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में दाखिल हुए और सरेंडर कर दिया। यहां से दोनों न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिए गए।

यूपी के बाहुबलीः वो चर्चित हत्याकांड, जिसने मुख्तार अंसारी को बनाया खौफ का  दूसरा नाम - up ke bahubali MLA Mukhtar Ansari Ghazipur Krishnanand Rai  Murder Crime NTC - AajTak

विधायक बेटा और उसकी पत्नी को किया भगौड़ा घोषित
बता दें कि बाहुबली मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी आफसा अंसारी को अदालत भगोड़ा घोषित कर चुकी है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापे मार रही है लेकिन अब तक उनका कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। वहीं कल यानी शनिवार को गैंगस्टर एक्ट के मामले में बांदा जेल से माफिया मुख्तार अंसारी की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई। 15 सितंबर को मऊ की विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट में उसे व्यक्तिगत रूप से तलब किया गया है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …