Breaking News

मुख्तार अंसारी को लगा झटका , 7 दिनों तक ईडी की कस्टडी में रहेगा साला आतिफ रजा

  • माफिया मुख्तार अंसारी को एक ओर झटका

  • 7 दिनों की ईडी कस्टडी में साला

  • ईडी की कस्टडी में आतिफ रजा

  • प्रयागराज जिला अदालत ने सुनाया फैसला

उत्तरप्रदेश डेस्क:- माफिया मुख्प्तार अंसारी(Mafia Mukhtar Ansari) को प्रयागराज की जिला अदालत ने एक ओर झटका दे दिया है । अदालत में मंदलवार को ईडी (ED)की हिरासत में मुख्तार अंसारी के साले को भेज दिया गया । 7 दिनों तक अब मुख्तार अंसारी का साला आतिफ रजा ईडी की हिरासत में रहेगा ।

जिला न्यायाधीश संतोष राय की अदालत में किया पेश

बता दें कि मनी लांड्रिंग मामले में मुख्तार अंसारी का साला आतिफ रजा (Atif Raza, brother-in-law of Mukhtar Ansari)उर्फ शरजीत रजा(Sharjit Raza) का नाम सामने आया । जिसके चलते उसे जिला न्यायाधीश संतोष राय(District Judge Santosh Rai) की अदालत में 8 नवंबर को पेश किया गया ।

ये भी पढ़ें:-संसद के केंद्रीय कक्ष में 26 नवंबर को मनाया जाएगा संविधान दिवस

14 दिनों की नहीं, 7 दिनों की मिली रिमांड

जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि (District Government Advocate Gulab Chandra Agrahari)ने बताया कि ईडी ने एक प्रार्थना पत्र देकर आतिफ रजा को 14 दिनों की रिमांड की मांग की थी ।  लेकिन ईडी को सिर्फ 7 दिनों की ही रिमांड मिल पाई । बचाप पक्ष ने भी इस दौरान दलीलें पेश की  और ये भी कहा कि आतिफ कैंसर से पीड़ित हैं इसलिए उनकी सेहत और मेडिकल सेवाओं (health and medical services)का ध्यान रखा जाए।

 

आतिफ की हुई चिकित्सकीय जांच

अदालत ने ईडी को आतिफ की रिमांड सौंपने से पहले चिकित्सकीय जांच (medical examination)कराने की बात की । अधिवक्ता ने बताया कि अदालत ने यह भी कहा कि लेकिन अभियुक्त के अधिवक्ता(accused’s lawyer) ईडी की कार्रवाई में कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें:-बदमाशों ने दरोगा पर बरसाईं गोलियां,हालत गंभीर

हिरासत में लिए थे बेटे अब्बास अंसारी

बता दें कि इससे पहले ईडी ने मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से विधायक अब्बास अंसारी(MLA Abbas Ansari) को शुक्रवार को हिरासत में लिया था और अदालत ने उसकी सात दिन की ईडी की हिरासत मंजूर की थी। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज धनशोधन मामले में (in money laundering case)अब्बास अंसारी से पूछताछ के लिए उसे नोटिस (notice)जारी किया गया था और वह शुक्रवार को ईडी कार्यालय पहुंचा जहां देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

About Mansi Sahu

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …