Breaking News

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी चित्रकूट जेल से गिरफ्तार,डीएम और एसपी ने की जेल में छापेमारी 

  • अब्बास अंसारी की पत्नी चित्रकूट जेल से गिरफ्तार

  • मनी लॉन्ड्रिंग केस में बंद है अब्बास

  • डीएम और एसपी ने की जेल में छापेमारी 

यूपी डेस्क: चित्रकूट के रगौली जिला जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को जेल से बाहर ले जाने की साजिश रचने में पत्नी निखत अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। निखत शुक्रवार को बंदी मुलाकाती रजिस्टर में नाम दर्ज कराए बिना अपने पति अब्बास से मिलने जेल पहुंची थीं।इस दौरान तलाशी में उनके पास प्रतिबंधित सामान मिला,पुलिस ने अब्बास अंसारी की पत्नी के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है और उसे हिरासत में लेकर उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।

                                 

 पुलिस ने निखत बानो को गिरफ्तार करने के साथ उसके समेत अब्बास अंसारी, जेल अधीक्षक, उप जेल अधीक्षक और दो आरक्षी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा चित्रकूट के कर्वी थाना के सब इंस्पेक्टर श्यामदेव सिंह की ओर से दर्ज कराया गया है। श्याम देव सिंह ने ही खुफिया रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी थी। अपनी रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि मऊ विधानसभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी  के विधायक अब्बास अंसारी जो कि चित्रकूट जेल में बंद हैं। उनकी पत्नी निखत बानो अपने ड्राइवर के साथ रोजाना जेल आ रही हैं और कई कई घंटे जेल में बिता रही हैं।

निखत बानों को अब्बास से मिलने के लिए कोई पर्ची व रोक-टोक नहीं रहती। अब्बास चित्रकूट जेल में रहकर अपनी पत्नी के मोबाइल फोन से मुकदमें के गवाहों और अभियोजन से जुड़े अधिकारियों को धमकाता है। पत्नी के मोबाइल से ही वह लोगों को डरा धमकाकर रंगदारी की वसूली भी करता है। सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट में कहा गया था कि अब्बास की पत्नी बेरोकटोक जेल में आने जाने तथा अब्बास को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जेल प्रबंधन को मोटी रकम दी जा रही है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि अगर समय रहते इस पर गौर नहीं किया गया तो अब्बास अंसारी जेल से फरार हो सकता है।डीएम और एसपी ने रात एक बजे मारा जेल में छापा, अब्‍बास के साथ थी न‍िखत।

                                 

रिपोर्ट के आधार पर ही गुरुवार देर रात करीब एक बजे चित्रकूट के डीएम और एसपी ने जेल में छापा मारा। उनके पहुंचते ही जेल में अफरा-तफरी मच गई अफसर सबसे पहले अब्बास अंसारी के बैरक में पहुंचे लेकिन वह वहां मौजूद नहीं था। इसी बीच अफसरों को पता चला क्या अब्बास जेल अधीक्षक कार्यालय के बगल में मौजूद एक कमरे में है। अफसर वहां पहुंचे और कमरे को खुलवाया तो अंदर अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो मौजूद थी। जेल के कर्मचारी अब्बास अंसारी को बैरक लेकर निकले।

                                 

आपको बता दें कि पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था।18 नवंबर 2022 को प्रयागराज के सेंटर जेल से अब्बास अंसारी को हाई सिक्योरिटी जेल चित्रकूट की रगौली जेल भेजा था, जिसके बाद अब्बास अंसारी चित्रकूट जेल में बंद था। उससे मिलने के लिए उसके परिजनों ने चित्रकूट में डेरा डाल लिया था और लगातार नए-नए तरीके से अब्बास अंसारी से मिलने का प्रयास कर रहे थे। कल 10 फरवरो को दोपहर लगभग 12 बजे अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी पति अब्बास अंसारी से मिलने के लिए चित्रकूट की जिला जेल रगौली पहुंची थी, जिसकी भनक जिला प्रशासन को लग गई।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …