Breaking News

Mulayam Singh Yadav Death: पिता के पार्थिव शरीर के साथ सैफई पहुंचे अखिलेश, सपा समर्थकों का लगा जमावड़ा

  • पिता के पार्थिव शरीर के साथ सैफई पहुंचे अखिलेश

  • सपा समर्थकों का लगा जमावड़ा

  • कल होगा मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार

यूपी डेस्क: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का कल यानी मंगलवार 3 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं, उनके पार्थिव शरीर को उनके बेटे और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अपने पैतृक गांव सैफई पहुंचे हैं। अस्पताल के बाहर भारी संख्या में सपा समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है।

समर्थकों ने मुलायम सिंह अमर रहे के लगाए नारे
अखिलेश जहां अपने पिता के पार्थिव शरीर के साथ एंबुलेंस के अंदर बैठे हैं, वहीं बाहर हजारों की संख्या में खड़े समर्थक गगनभेदी नारे लगा रहे हैं। सपा समर्थक अपने नेताजी के लिए ‘मुलायम सिंह अमर रहे’ के नारे लगा रहे हैं। एंबुलेंस के साथ गाड़ियों का एक बड़ा काफिला गुरूग्राम से सैफई के लिए निकल चुका है। सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का चेहरा उतरा हुआ है। कई नेता – कार्यकर्ता तो फूट-फूट कर रोने लगे।

कल होगा अंतिम संस्कार
सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने बताया कि कल यानी मंगलवार दोपहर तीन बजे तक नेताजी के अंतिम दर्शन होंगे। उसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। उसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। उससे पहले सपा के संस्थापक के मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को उनके आवास सेंट्रल कोठी पर रखा जाएगा। होली महोत्सव मंच पर उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि के लिए रखा जाएगा। सपा संरक्षक के अंतिम दर्शन के लिए सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का बड़ा हुजूम सैफई के लिए रवाना हो गया। सोमवार शाम तक पूरा यादव परिवार भी सैफई पहुंच जाएगा।

बता दें कि मुलायम के निधन पर उत्तर प्रदेश में तीन दिन और बिहार में एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है। सोमवार को दिवंगत सपा नेता को श्रद्धांजलि देने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्र अमित शाह मेदांता पहुंचे थे। इसके अलावा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने मुलायम को श्रद्धांजलि दी है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …