Breaking News

Mulayam Singh Yadav death: अंतिम दर्शन के लिए मेदांता पहुंचे अमित शाह, मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

  • नहीं रहे ‘धरतीपुत्र’ मुलायम सिंह यादव

  • अंत‍िम दर्शन करने मेदांता अस्‍पताल पहुंचे अम‍ित शाह

  • सैफई में होगा मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की आयु में आज सुबह निधन हो गया है। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज सोमवार सुबह 8:16 बजे उन्होंने आखिरी सांसें लीं। उनके देहांत पर देश भर में शोक की लहर है। अस्पताल में उनके परिवारिजनों के अलावा देश के कई बड़े नेता मौजूद हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचे हैं। जहां अमित शाह ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके पुत्र अखिलेश यादव जी व परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की।

यह भी पढ़ें: UP News: पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का निधन, यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित

वहीं इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह ने शोक संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए ल‍िखा कि मुलायम सिंह यादव जी अपने अद्वितीय राजनीतिक कौशल से दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे। आपातकाल में उन्होंने लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए बुलंद आवाज उठाई। वह सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएँगे। उनका निधन भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है। दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति शांति शांति।

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद 22 अगस्त को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पिछले 1 अक्टूबर से वह आईसीयू में थे। वहीं अख‍िलेश यादव, ड‍िम्‍पल यादव, श‍िवपाल यादव, धर्मेन्‍द्र प्रधान समेत पर‍िवार के अन्‍य सदस्‍य पहले से ही मेदांता अस्‍पताल में मौजूद हैं। कई बड़े राजनेताओं के दोपहर तक मेदांता अस्‍पताल पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। सपा के सूत्रों से म‍िली जानकारी के अनुसार, नेताजी का पार्थिव शरीर लखनऊ ले जाया जाएगा। वहां पार्टी ऑफिस और विधानसभा में उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा। लखनऊ के बाद कल उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सैफई ले जाया जाएगा। जहां उनका अंतिम संस्कार कल सैफई में ही किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन, राष्ट्रपति, PM मोदी, सीएम योगी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …