हरिद्वार में हुआ नेताजी का अस्थि विसर्जन
अखिलेश ने गंगा में विसर्जित की अस्थियां
अस्थि विसर्जन के बाद पूरे परिवार ने किया गंगा स्नान
नेशनल डेस्क: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियां आज सोमवार को हरिद्वार में गंगा में विसर्जित की गई। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव परिजनों के साथ अस्थि कलश लेकर हरिद्वार पहुंचे। जहां अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को विसर्जित कर उन्हें अंतिम विदाई दी। इसके बाद अखिलेश यादव व परिवार के अन्य सदस्यों ने गंगा स्नान भी किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें: सउदी अरब के प्रिंस की पश्चिमी देशों को जिहाद की धमकी, प्रिंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सैफई में मुलायम सिंह यादव के शुद्धि संस्कार के बाद अस्थि कलश लेकर अखिलेश यादव देहरादून के लिए रवाना हुए थे और दोपहर में वहां पहुंचे। यहां हरिद्वार के चंडी घाट पर रामगोपाल यादव पहले से मौजूद रहे। यहां मुलायम सिंह यादव की अस्थियां गंगा में विसर्जित की गई। इससे पहले, अस्थियों का विसर्जन वीआईपी घाट पर होना था, लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्यक्रम में बदलाव किया गया। मुलायम सिंह यादव की अस्थि विसर्जन को लेकर अखिलेश यादव पूरे परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचे। मुलायम सिंह के निधन के बाद 10 अक्टूबर से यादव परिवार सैफई में एक साथ है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 17, 2022
अखिलेश यादव की दोनों बेटियां अदिति और टीना भी अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में मौजूद रहीं। इसके अलावा, सपा के महासचिव राम गोपाल यादव और हरिद्वार से बीजेपी विधायक मदन कौशिश भी यहां मौजूद रहे। बता दें कि 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव का निधन हुआ था। मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसके बाद उन्हें एक अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। उन्हें चेस्ट इंफेक्शन, यूरीन इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ थी। 11 अक्टूबर को उनके पैतृक गांव सैफई में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ।
यह भी पढ़ें: Mili Teaser: ‘मिलि’ में नजर आएंगी जान्हवी कपूर, 4 नवंबर को ओटीटी पर फिल्म रिलीज