मुंबई-चेन्नई एनसीबी की बड़ी कार्रवाई
नवी मुंबई के उल्वे इलाके में छापा मारा
1 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स की जब्त
नेशनल डेस्क: मुंबई एनसीबी और चेन्नई एनसीबी ने एक संयुक्त अभियान में नवी मुंबई के उल्वे इलाके में छापा मारा और भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त की। इस ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ रुपये से अधिक की बताई जा रही है।
मुंबई में पहले भी भारी मात्रा में ड्रग्स किए गए बरामद
आपको बता दें कि मुंबई में पहले भी भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए गए हैं। अक्टूबर महीने में मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बहुत बड़ी सफलता मिली थी। एनसीबी ने गुजरात के जामनगर और मुंबई के एक गोदाम से 120 करोड़ रुपए मूल्य की करीब 60 किलो मादक दवा ‘मेफेड्रोन’ जब्त की थी। इस मामले में एयर इंडिया के पूर्व पायलट सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। ड्रग्स की ये बहुत बड़ी खेप थी।
इस संबंध में एनसीबी के उप महानिदेशक एसके सिंह ने बताया था कि, यह एमडी ड्रग मुंबई के एक गोदाम और जामनगर से जब्त की गई थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर गोदाम पर छापा मारा गया था।
अपडेट जारी है।…….