मुंबई पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर आया धमकी भरा मैसेज
पीएम मोदी को जान से मारने की फिर मिली धमकी
पाकिस्तान में बैठा दाऊद रच रहा साजिश
नेशनल डेस्क: मुंबई की ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक ऐसा धमकी भरा ऑडियो मैसेज आया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है।
ट्रैफिक पुलिस ने फौरन इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस फोन नंबर से धमकी दी गई है, वह भारत का ही नंबर है। वर्ली पुलिस स्टेशन में इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पाकिस्तान में बैठा दाऊद रच रहा साजिश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी भरे ऑडियो संदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी को मारने के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी के देश में मौजूद दो गुर्गों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऑडियो में उन दोनों के नाम भी बताए गए हैं। इनका नाम मुस्तफा अहमद और नवाज है। ऑडियो में हिंदी में बोल रहे शख्स की पहचान नहीं हो पाई है।
पहले भी मिली थी पीएम को जान से मारने की धमकी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस फोन नंबर से धमकी दी गई है, वह भारत का ही नंबर है। वर्ली पुलिस स्टेशन में इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इससे पहले अप्रैल के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली थी।
मुंबई पुलिस सतर्क
मुंबई की एनआईए शाखा में इस संबंध में एक मेल प्राप्त हुआ था। पता चला कि मेलर के पास 20 किलो आरडीएक्स तैयार था और वह 20 लाख लोगों को मारने की योजना बना रहा था। यह मेल मुंबई कार्यालय में अप्रैल के महीने में प्राप्त हुआ था। ऐसे में धमकी भरे कॉल और मैसेज मिलने से मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है।