योगी सरकार में चुस्त कानून व्यवस्था
खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं मुस्लिम महिलाएं
परिवार और लोगों की जिंदगी में आया बदलाव
प्रयागराज: यूपी की जनता ने 2017 के बाद एक बार फिर 2022 में योगी सरकार पर भरोसा जताया। बीते 5 सालों में विकास कार्यों के साथ-साथ अन्य सभी फैसलों पर आम जनता ने मुहर लगाई और एक बार फिर योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया। इसी क्रम में प्रदेश के अन्य जिलों की तरह संगम नगरी प्रयागराज में भी मुस्लिम महिलाओं ने योगी आदित्यनाथ के कार्यों की जमकर सराहना कर रहीं है। मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था तो बेहतर हुई है। साथ ही साथ उनकी निजी जिंदगी पर भी काफी असर पड़ा है। प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति हर समुदाय के लिए एक वरदान साबित हुई है लगातार माफियाओं और अपराधियों पर कार्रवाई इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। मुस्लिम महिलाओं ने कहा की महिलाओं पर हो रहे अपराध में भी कमी आई है।
प्रयागराज के कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली साहिबा खान का कहना है कि योगी जी की सरकार की वजह से समाज में काफी बदलाव आया है। जिसकी वजह से वह नौकरी भी कर रही है। उनके पति प्राइवेट नौकरी करते है और वह खुद भी निजी संस्थान में बतौर ऑपरेटर के पद पर है। परिवार में भी किसी को कोई ऑब्जेक्शन नहीं होता है और देर शाम तक ऑफिस से वापस आती है। तब भी खुद को सुरक्षित महसूस करती है। साहिबा का कहना है पहले महिलाओं को घर से बाहर निकलने की ज्यादा आजादी नहीं थी। अब खुलकर महिलाएं बाहर निकल सकती है। पहले घर से बाहर निकलने में कई बार सोचना पड़ता था, दिक्कतें होती थी जगह-जगह टीजिंग का शिकार भी होना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है अब पूरी तरीके से वह सुरक्षित महसूस करती है। इसके साथ ही साथ शहर हो या गांव हर जगह साफ-सफाई भी अधिक देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें: अमित शाह की सुरक्षा में चूक, आंध्र प्रदेश MP का PA बताकर घंटों तक इर्द-गिर्द घूमता रहा शख्स, गिरफ्तार
इसी तरह बहादुरगंज की रहने वाली नाज भी योगी सरकार द्वारा किए गए कार्यों की मुरीद है। नाज का कहना है कि वह एक छात्रा है। पढ़ने के लिए कॉपी किताब फ्री मिलती है और फ्री में ड्रेस मिलता है। इसके साथ ही साथ फ्री में शिक्षा भी मिल रही है। योगी जी की वजह से यह सब मुमकिन हो पाया है। इस सरकार ने इतना कर दिया है कि आगे जाकर के वह आत्मनिर्भर रह सकती है। नाज की छोटी बहन फातिमा भी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने के लिए जाती है और उसकी वहां पर भी पढ़ाई बेहतर तरीके से हो रही है। स्कूल के बाहर पुलिस प्रशासन भी समय-समय पर आता रहता है। ताकि कोई सोहदा किसी के साथ छेड़खानी न कर सके। कई बार ऐसे मनचलों के ऊपर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसकी वजह से इव टीजिंग जैसे मामले कम हो गए है। नाज कहती है अब तो वो खुद अपनी बहन के साथ अकेले ही स्कूल जाती है। परिवार के भी सभी लोग बेफिक्र हैं क्योंकि उनको यह पता है कि अब अपराधियों और बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई होती है।
प्रयागराज की रहने वाली शबनम का कहना है कि, कोरोना काल रहा हो या फिर आम दिन हो योगी सरकार ने सब की निस्वार्थ मदद की है। कोरोना काल के दौरान जब पूरे विश्व में त्राहिमाम मचा हुआ था। तब योगी सरकार ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई थीं। कोरोना वैक्सीन के साथ-साथ मुफ्त में राशन भी दिया जिससे गरीबों को एक बड़ी राहत मिली। दिन हो या रात लोग अच्छे से कहीं भी आ जा सकते है। शबनम ने बताया कि उनकी 4 लड़कियां और एक लड़का है जिसमें से एक को सरकारी रोजगार मिला है। जबकि अभी दो बच्चे उनके पढ़ाई कर रहे है। मुस्लिम बेटियों की शिक्षा व्यवस्था भी पहले के मुकाबले काफी बेहतर हुई है। बेटियों को अब पढ़ाई का अच्छा मौका मिल रहा है। पहले मुस्लिम बेटियां घर से नहीं निकल पाती थी। शबनम ने ये भी बताया कि 2017 के बाद सरकार द्वारा किया गया हर एक कार्य शानदार रहा है। बेहिचक होकर वह अपनी बेटियों को राशन लेने या फिर अन्य काम से बाहर भेजती है। जिले के अधिकतर हर जगह रात के वक्त स्ट्रीट लाइटें भी जल जाती हैं, जिससे सभी लोग सुरक्षित महसूस करते है।
योगी सरकार की कई योजनाएं ऐसी है जिसमें मुस्लिम महिलाओं को काफी लाभ पहुंचा है। ऐसी एक योजना है शादी अनुदान। शादी अनुदान की लाभार्थी कैसर जहां का कहना है कि, उनकी बेटी की शादी पिछले साल दिसंबर महीने में थी और सरकार ने उनकी मदद के लिए 20 हजार की राशि मुहैया कराई थी। सरकार द्वारा मिली राशि से उनको काफी लाभ मिला और अब वह भी सरकार की जमकर की सराहना कर रही है। इसी क्रम में शाहीन बेगम की बेटी की शादी इसी साल 25 जुलाई को थी और उन्हें भी 20 हजार की रकम सरकार द्वारा मिली थी। योजना की वजह से दोनों महिलाओं को काफी लाभ पहुंचा और अब वह यह कहने में बिल्कुल भी नहीं हिचक रही है कि आगे आने वाले चुनावों में भी वह योगी सरकार को ही वोट देंगी।
प्रयागराज से अखबारवाला.कॉम के लिए सैय्यद आकिब रजा की रिपोर्ट।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: अफगानिस्तान की हार के बाद अफगानी फैंस ने किया बवाल, पाकिस्तानी दर्शकों पर फेंकी कुर्सियां