Breaking News

मेरा वचन पत्थर की लकीर, आने वाले पांच सालों में यूपी की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी

  • उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे नितिन गडकरी
  • मैं उन नेताओं में नहीं जो खोखला वादा करते हैं: गडकरी
  • सात साल में जो कहा उसे पूरा करके दिखाया

नेशनल डेस्क: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश की सड़कें अमेरिका जैसी करने का वादा किया है। नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मछलीशहर में लोकार्पण कार्यक्रम में कहा, पांच साल के भीतर उत्तर प्रदेश की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी। गडकरी ने कहा, कहा, ”मेरा वचन पत्थर की लकीर है, आने वाले पांच साल के अंदर उत्तर प्रदेश की सड़कें यूरोपीय मानक की नहीं, बल्कि अमेरिका के बराबर बनेंगी

जो बोलूंगा डंके की चोट पर करूंगा
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, आप एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बना दें, आने वाले पांच साल में मैं पांच लाख करोड़ रुपए के काम उत्तर प्रदेश में करके दिखाऊंगा। उन्होंने कहा, मैं उन नेताओं में नहीं हूं जो खोखला वादा करते हैं, जो बोलूंगा डंके की चोट पर करूंगा और सात साल में जो भी कहा उसे पूरा करके दिखाया।

मेरा वचन पत्थर की लकीर
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने जौनपुर जिले के मछलीशहर स्थित फौजदार इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 1500 करोड़़ रुपए की परियोजनओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने लोगों से आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की दोबारा सरकार बनाने का आह्वान करते हुए सोमवार को कहा कि पांच साल के भीतर उत्तर प्रदेश की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी।

जनसभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा, ”मेरा वचन पत्थर की लकीर है, आने वाले पांच साल के अंदर उत्तर प्रदेश की सड़कें यूरोपीय मानक की नहीं, बल्कि अमेरिका के बराबर बनेंगी।”

अयोध्या को संपूर्ण देश से जोड़ने वाला एक्सप्रेस वे बनाएंगे
गडकरी ने अयोध्‍या में श्रीराम जन्‍म भूमि मंदिर के निर्माण को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्‍यनाथ की सराहना करते हुए कहा, अयोध्या को संपूर्ण देश से जोड़ने वाले ऐसे एक्सप्रेस-वे और राजमार्ग बनाए जाएंगे, जो अमेरिका की सड़कों को भी फेल कर देंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या से चित्रकूट तक 298 किलोमीटर का राम वन गमन मार्ग 5000 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन है।

जनता के सपनों का रामराज्य निमार्ण करने के लिए कटिबद्ध
गडकरी ने कहा कि यह सड़क परियोजनाएं क्षेत्र में बेहतर सम्पर्क के साथ आवागमन और वस्तुओं की ढुलाई सुगम करेगी। उन्होंने कहा कि इससे कृषि उपज, स्‍थानीय और अन्‍य उत्‍पादों की बाजारों तक पहुंच में सुविधा होगी। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को समृद्ध और संपन्न बनाने के लिए और जनता के सपनों का रामराज्‍य निर्माण करने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …