Breaking News

Narendra Giri Death Case: आज होगी आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई

  • आज होगी आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई

  • न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने 11 अगस्त को दिया था आदेश

यूपी डेस्क: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या के मामले में आरोपी आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने 11 अगस्त को दिया था। जमानत अर्जी पर याची की ओर से बहस पूरी हो चुकी है। 11 अगस्त को सीबीआई के वकीलों को कोर्ट में पक्ष रखना था।

Hearing On Anand Giri Bail Application On August 18 - Narendra Giri Death  Case : आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज - Amar Ujala Hindi News Live

आनंद गिरि ने खुद को निर्दोष बताते हुए जमानत अर्जी दाखिल की है। शिकायतकर्ता अमर गिरि ने हलफनामा दाखिल कर कहा है कि वह एफआईआर पर बल नहीं देना चाहते। विचारण अदालत में हलफनामा दाखिल करेंगे कि केस वापस लिया जाए।

Hearing on bail application of Anand Giri the main accused in the death of  Mahant Narendra Giri will now May 31 in Allahabad High Court - इलाहाबाद हाई  कोर्ट: महंत नरेंद्र गिरी

उन्होंने कहा कि वह बड़े हनुमान मंदिर में थे। घटना की सूचना मिलने पर बाघंबरी गद्दी आए। उन्होंने केवल महाराज जी के शरीर पूरा होने की सूचना दी। वह एफआईआर पर कार्रवाई नहीं चाहते। सीबीआई के अधिवक्ता संजय यादव ने कोर्ट से कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश बहस करेंगे. जमानत अर्जी पर आज बहस होगी।

narendra giri death case allahabad high court judge recuses himself from  hearing rkt | महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला: मुख्य आरोपी आनंद गिरि की जमानत  अर्जी पर जज ने खुद को सुनवाई

क्या था पूरा मामला
बता दें, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की 21 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव बांघबरी मठ में फंदे से लटका मिला था। उनके कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें आनंद गिरि, आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया गया था। सुसाइड नोट में, बलबीर गिरि को बाघंबरी मठ का उत्तराधिकारी बनाने की बात लिखी गई थी।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …