Breaking News

National Cinema Day: आज देश में पहली बार मनाया जा रहा राष्ट्रीय सिनेमा दिवस, 75 रुपये में देख सकते हैं फिल्म

  • आज भारत में मनाया जा रहा राष्ट्रीय सिनेमा दिवस

  • 75 रुपये में देखी जा सकती है फ‍िल्‍म

  • देश में पहली बार मनाया जा रहा राष्ट्रीय सिनेमा दिवस

नेशनल डेस्क: आज भारत में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर सिनेमाघरों में सिर्फ 75 रुपये में फ‍िल्‍म देखी जा सकती है। इसकी घोषणा इस महीने की शुरुआत में की गई थी और मंगलवार से 75 रुपये के मूवी टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अपने पोस्ट करके जानकारी दी कि अनेक हितधारकों के अनुरोध पर उन्होंने ऐसा फैसला लिया, जिससे अधिक से अधिक लोग नेशनल सिनेमा डे पर अपनी सहभागिता दिखा सके और ज्यादा से ज्यादा लोग इस मौके का आनंद ले सके।

Millions of film buffs ready to celebrate National Cinema Day on Sep 23

देश में पहली बार मनाया जा रहा यह दिवस
देश में पहली बार नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है। कोविड के कारण दो साल थिएटर बंद होने के बाद दोबारा शुरू होने की खुशी में इस दिन को मनाने का फैसला लिया गया है।

4,000 से अधिक स्क्रीन पर फिल्म देखने का मिलेगा मौका
इस मौके पर पीवीआर, आइनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल और डिलाइट समेत देशभर के मल्टीप्लेक्स में 4,000 से अधिक स्क्रीन पर 75 रुपये में फिल्म देखने का मौका मिलेगा। ये मौका सिर्फ एक दिन के लिए उपलब्ध होगा।

National Cinema Day: hundreds of UK cinemas to offer £3 tickets

ऐसे करें बुकिंग
मूवी टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए अपने शहर की प्रमुख सिनेमा सीरीज जैसे- पीवीआर, आईनॉक्स आदि की वेबसाइट पर जाएं। वहां अपने क्षेत्र/शहर और थिएटर का चयन करें। इसके बाद फ‍िल्‍म और फिल्म के समय को सिलेक्‍ट करके बुकिंग पूरी कर सकते हैं। आप BookMyShow, Paytm और अन्य थर्ड पार्टी ऐप्‍स से भी मूवी टिकट बुक करा सकते हैं।

Herald: Goa celebrates India's first National Cinema Day

ब्रह्मास्‍त्र के अलावा ये फ‍िल्‍में भी देख सकते हैं
75 रुपये के मूवी टिकट में सबसे ज्‍यादा क्रेज रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फ‍िल्‍म ब्रह्मास्‍त्र के लिए देखा जा रहा है, हालांकि कई और फ‍िल्‍में भी आप देख सकते हैं। इनमें सनी देओल की नई फ‍िल्‍म चुप और अवतार समेत कई फ‍िल्‍में शामिल हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …