नशे के खिलाफ दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
शेवा बंदरगाह से पकड़ी 20 टन हेरोइन
हेरोइन की बाजार कीमत तकरीबन 1725 करोड़ रुपये
नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुंबई में स्थित नावा शेवा बंदरगाह से 20 टन हेरोइन बरामद किया है। दिल्ली पुलिस की ओर से पकड़ी गई नशे की इस खेप की बाजार कीमत तकरीबन 1725 करोड़ रुपये आंकी गया है। ऐसे में अब सवाल यह उठने लगा है कि नशे की इतनी बड़ी खेप भारत कैसे पहुंची। वहीं, दिल्ली पुलिस इस हेरोइन की खेप को लेकर जांच कर रही है।
पुलिस को नशे की बड़ी खेप भारत आने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद स्पेशल सेल की एक टीम ने नावा शेवा बंदरगाह से एक कंटेनर को जब्त किया। जब इसकी छानबीन की गई तो पुलिस के भी होश उड़ गए। टीम ने कंटेनर से तकरीबन 20 टन हेरोइन बरामद की।
गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही दुनिया का सबसे बड़ा ड्रग माफिया माने जाने वाले अफगानिस्तान नागरिक नूरजही को अमेरिकी जेल से आजाद किया गया है। अस्सी के दशक में नूर को अफगानिस्तान के संगठनों से लेकर विश्व के कई देशों तक ड्रग्स कारोबार का आका बताया जाता था। उसने अमेरिका के लिए भी ड्रग्स एजेंट बनकर सालों काम किया। फिर अमेरिकी एजेंटों से कुछ अनबन के चलते नूर को अमेरिका में ही जेल में डाल दिया गया था। अब नूर की रिहाई के बाद एक बार फिर से ड्रग तस्करी का खतरा बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है।