Breaking News

Mumbai: नशे के खिलाफ दिल्‍ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शेवा बंदरगाह से पकड़ी 1725 करोड़ रुपये की 20 टन हेरोइन

  • नशे के खिलाफ दिल्‍ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • शेवा बंदरगाह से पकड़ी 20 टन हेरोइन

  • हेरोइन की बाजार कीमत तकरीबन 1725 करोड़ रुपये

नेशनल डेस्क: दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने मुंबई में स्थित नावा शेवा बंदरगाह से 20 टन हेरोइन बरामद किया है। दिल्‍ली पुलिस की ओर से पकड़ी गई नशे की इस खेप की बाजार कीमत तकरीबन  1725 करोड़ रुपये आंकी गया है। ऐसे में अब सवाल यह उठने लगा है कि नशे की इतनी बड़ी खेप भारत कैसे पहुंची। वहीं, दिल्ली पुलिस इस हेरोइन की खेप को लेकर जांच कर रही है।

राजौरी। जम्मू कश्मीर पुलिस ने हेरोइन की खेप बरामद की है जिस की मार्केट में कीमत करोड़ों में है।  गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस पिछले दिनों से नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और इसी क्रम में छापेमारी करते हुए 7 किलोग्राम हीरोइन बरामद की गई है।

पुलिस को नशे की बड़ी खेप भारत आने की गुप्‍त सूचना मिली थी। इसके बाद स्‍पेशल सेल की एक टीम ने नावा शेवा बंदरगाह से एक कंटेनर को जब्‍त किया। जब इसकी छानबीन की गई तो पुलिस के भी होश उड़ गए। टीम ने कंटेनर से तकरीबन 20 टन हेरोइन बरामद की।

लक्षद्वीप में 1526 करोड़ की 218 किलोग्राम हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी, DRI-ICG की बड़ी कार्रवाई - Large consignment heroin worth crores caught Lakshadweep big action DRI ntc - AajTak

पुलिस की माने तो अभी इसमें और भी कई बड़े खुलासे हो सकते है। कौन- कौन से लोग इसमें शामिल हैं यह अभी जांच का विषय बना हुआ है। ऐसे में जांच एजेंसियां भी निशाने पर आ गई हैं।  हालांकि यह पहला मामला नहीं है कि जब नशे की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई हो। इससे कुछ दिन पहले ही राजधानी की दिल्ली पुलिस ने 200 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्‍त की थी। जिसमें स्‍पेशल सेल ने दो अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया था। इसलिए इस मामले को पुलिस द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है।

heroin- pakistani company

गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही दुनिया का सबसे बड़ा ड्रग माफिया माने जाने वाले अफगानिस्तान नागरिक नूरजही को अमेरिकी जेल से आजाद किया गया है। अस्‍सी के दशक में नूर को अफगानिस्तान के संगठनों से लेकर विश्व के कई देशों तक ड्रग्स कारोबार का आका बताया जाता था। उसने अमेरिका के लिए भी ड्रग्स एजेंट बनकर सालों काम किया। फिर अमेरिकी एजेंटों से कुछ अनबन के चलते नूर को अमेरिका में ही जेल में डाल दिया गया था। अब नूर की रिहाई के बाद एक बार फिर से ड्रग तस्‍करी का खतरा बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …