Breaking News

National Herald Case: सोनिया से ED आज फिर करेगी पूछताछ, कांग्रेस का देशव्यापी विरोध

  • सोनिया गांधी से आज दूसरे दौर की होगी पूछताछ

  • ईडी ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष से की थी पूछताछ 

  • सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब पेश होंगी सोनिया गांधी

नेशनल डेस्क: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज दूसरे दौर की पूछताछ होगी। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को भी कांग्रेस अध्यक्ष से पूछताछ की थी। पहले दौर की पूछताछ करीब दो घंटे तक चली थी। जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब ईडी के समक्ष पेश होंगी।

इस बीच कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि सोनिया से पूछताछ के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से पूरे देश में सत्याग्रह किया जाएगा। दिल्ली में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा पार्टी मुख्यालय में होगा। पार्टी ने सड़क से लेकर संसद तक पूछताछ का विरोध करने की तैयारी की है।

National Herald Case: सोनिया गांधी से आज ईडी की पूछताछ, राहुल-प्रियंका भी  रहेंगे साथ; सड़क पर उतरेंगे कार्यकर्ता - Sonia Gandhi to appear before ED  in National Herald case ...

प्रदर्शन की नहीं मिली इजाजत
सोनिया गांधी के आवास दस जनपथ से सटे कांग्रेस मुख्यालय में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं को जमा होने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि संसद सत्र के मद्देनजर पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने दफ्तर में इकट्ठा होने और प्रदर्शन की इजाजत नहीं देगी। आज सुबह दस बजे कांग्रेस महासचिव अजय माकन प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

पार्टी प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि राजघाट पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह के लिए पुलिस से अनुमति मांगी गई थी मगर पुलिस को शांतिपूर्ण सत्याग्रह भी मंजूर नहीं है। पार्टी को इसके लिए अनुमति नहीं दी गई। इसलिए पार्टी सड़क से लेकर संसद तक केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएगी। अगर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की गई तो शांतिपूर्ण सत्याग्रह के जरिए विरोध दर्ज कराया जाएगा।

National Herald Case Ed Summons Congress Sonia Gandhi For Investigation On  23 June - National Herald Case: सोनिया गांधी को दोबारा समन जारी, ईडी ने 23  जून को पूछताछ के लिए बुलाया - Amar Ujala Hindi News Live

राहुल और प्रियंका भी जा सकते हैं साथ 
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष से प्रवर्तन निदेशालय पहले दौर की पूछताछ कर चुका है।  दूसरे दौर की पूछताछ के लिए पहले सोनिया गांधी को सोमवार को तलब किया गया था मगर बाद में पूछताछ की तारीख एक दिन बढ़ा दी गई थी। सोनिया गांधी के साथ आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भी ईडी कार्यालय जाने की संभावना जताई जा रही है। पहले दौर की पूछताछ के दौरान भी प्रियंका ईडी कार्यालय में ही दूसरे कमरे में मौजूद थीं।

ईडी की ओर से आज फिर प्रियंका गांधी को कार्यालय में मौजूद रहने की अनुमति दी जा सकती है। कांग्रेस का कहना है कि राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से गांधी परिवार के खिलाफ ईडी की ओर से मुहिम चलाई जा रही है। पार्टी की ओर से इस मामले में पहले ही सबकुछ स्पष्ट किया जा चुका है मगर फिर भी केंद्रीय एजेंसी गांधी परिवार के पीछे पड़ी हुई है।

Sonia Gandhi: मैं इंदिरा जी की बहू हूं और किसी से नहीं डरती... वायरल हुआ  सोनिया गांधी का पुराना वीडियो; आप भी देखें - Sonia Gandhi Old video of  viral ahead of

पहले दौर की हो चुकी है पूछताछ 
प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष से 21 जुलाई को करीब दो घंटे तक पूछताछ की थी। जून महीने के दौरान ईडी ने इस संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी कई दौर में पूछताछ की थी। ईडी ने राहुल गांधी से करीब 50 घंटे तक पूछताछ की थी।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …