Breaking News

National Herald case: नेशनल हेराल्ड केस में आज फिर से ईडी के सामने चौथे दौर की राहुल गांधी से पूछताछ

  • नेशनल हेराल्ड केस को लेकर आज फिर से चौथे दौर की राहुल गांधी से पूछताछ

  • 17 जून को थी पहले राहुल गांधी की पेशी

  • राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलेगा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज नेशनल हेराल्ड केस को लेकर फिर से चौथे दौर की पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगे। इससे पहले राहुल गांधी लगातार तीन दिन तक ED के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज करा चुके हैं।

इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया था। ED के सामने राहुल गांधी के पेश होने को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। कांग्रेस का कहना है कि देशभर में केंद्र सरकार के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किए जाएंगे। कांग्रेस ने इसे प्रतिशोध की राजनीति बताया है।

बता दें कि पहले ईडी ने राहुल को 17 जून को फिर से पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने अधिकारियों से पेश होने से छूट देने का अनुरोध किया और 20 जून को पेश होने का आग्रह किया। बाद में, ईडी ने राहुल गांधी को सोमवार को जांच में शामिल होने के लिए नया समन जारी किया।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलेगा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल
कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से भी मुलाकात करेगा और दिल्ली पुलिस द्वारा पार्टी मुख्यालय में प्रवेश और विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी सांसदों के साथ कथित दुर्व्यवहार के मुद्दे पर एक ज्ञापन सौंपेगा।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …