National Herald Case: पांचवें दिन की पूछताछ के लिए ED कार्यालय पहुंचे राहुल गांधी

  • ED कार्यालय पहुंचे राहुल गांधी

  • राहुल गांधी से आज पांचवें दिन की पूछताछ

  • सोनिया गांधी से 23 जून को होगी पूछताछ

नेशनल डेस्क: नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने आज फिर से कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को दफ्तर तलब किया है। बीते कल भी प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल गांधी से पूछताछ की थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते 4 दिन की ईडी कार्रवाई में राहुल गांधी से अबतक कुल 40 घंटे तक पूछताछ की गई है।

वहीं, आज भी राहुल गांधी पूछताछ के लिए मध्य दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कि बीते दिन सोमवार को पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल गांधी को उनकी मां सोनिया गांधी से मिलने की अनुमति से दी थी, जो कि कोविड संक्रमित होने के बाद से अस्वस्थ्य हैं।

सोनिया गांधी से 23 जून को होगी पूछताछ
राहुल गांधी के अलावा उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तलब किया गया है, लेकिन कोविड संक्रमित होने के चलते स्वास्थ्य कारणों से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उन्हें 23 जून तक कि मोहलत प्रदान की गई है।

देशभर में कांग्रेस कर रही प्रदर्शन
इस दौरान गांधी परिवार से ईडी की पूछताछ के विरोध में देशभर के कांग्रेसी नेताओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है और साथ ही केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने को लेकर भी भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।

About News Desk

Check Also

राजस्थान संकट सुलझाने में जुटी कांग्रेस, सचिन पायलट ने खोल रखा है मोर्चा

अब राजस्थान संकट सुलझाने में जुटी कांग्रेस आलाकमान की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को …