सोनिया गांधी से 25 जुलाई को दुबारा होगी पूछताछ
गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष से 3 घंटे की पूछताछ
राहुल गांधी से भी पूछताछ कर चुकी है ईडी
नेशनल डेस्क: नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से 3 घंटे पूछताछ की। वहीं, अब उन्हें 25 जुलाई को दुबारा पूछताछ के लिए बुलाया है। गौरतलब है कि 25 जुलाई को ही नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शपथ लेंगी। गुरुवार की पूछताछ के बाद, सोनिया गांधी अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ लंच ब्रेक के लिए रवाना हुई, उसी समय ईडी ने उन्हें फिर से बुलाकर नया समन दिया।
आपको बता दें कि इससे पहले सोनिया गांधी दोपहर करीब बारह बजे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ED दफ्तर पहुंचीं। सूत्रों ने बताया कि समन के सत्यापन और उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर जैसी कुछ औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पूछताछ शुरू हुई।
3 घंटे तक चली पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी से करीब दो दर्जन सवाल पूछे गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईडी ने सोनिया गांधी से 3 घंटे तक पूछताछ की और गांधी के अनुरोध पर पूछताछ सत्र समाप्त कर दिया गया, क्योंकि वह कोविड-19 से उबर रही हैं। सूत्रों ने कहा कि सोनिया गांधी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जाने देने का अनुरोध किया, जिसे मान लिया गया।
राहुल गांधी से भी पूछताछ कर चुकी है ईजडी
ईडी ने इससे पहले सोनिया गांधी के पुत्र और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से इस मामले में पांच दिनों तक, 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। वहीं, ईडी के सूत्रों के अनुसार, उनसे भी वही सवाल पूछे गए जो राहुल गांधी से पूछे गए थे। संभावना है कि उनसे उनके बेटे राहुल गांधी की तरह कुछ दिनों तक पूछताछ भी चल सकती।
केंद्र पर हमलावर कांग्रेस
वहीं. नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी की पेशी के बाद से कांग्रेस लगातार केंद्र पर हमलावपर है। बीते गुरुवार को दिल्ली समेत कई शहरों में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और खूब हंगामा किया। उसी तरह आज भी कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन करने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में आज जिला मुख्यालयों पर पार्टी कार्यकर्ता धरना देंगे।