Breaking News

Election Commission PC: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान, 12 नवंबर को मतदान

  • हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का एलान

  • 12 नवंबर को मतदान

  • 8 दिसंबर को होगी मतगणना

नेशनल डेस्क: आज चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों को एलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। आयोग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव लेकर 17 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी।

Election Commission likely to announce poll schedule for Gujarat, Himachal today - India Today

हिमाचल में एक फेज में होगा चुनाव
हिमाचल प्रदेश में आज से आचार संहिता लागू हो गई है। हिमाचल में एक फेज में चुनाव होगा। आपको बता दें कि हिमाचल में 68 सीटों पर मतदान होगा।

गुजरात में चुनाव की तारीख के ऐलान की संभावना कम
वहीं, चुनाव आयोग ने अभी तक गुजरात विधानसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा नहीं की है। गौरतलब है कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात में चुनाव की तारीख के ऐलान की संभावना कम है। बताया जा रहा है कि चार दिन के लिए चुनाव आयोग की टीम गुजरात दौरे पर जाने वाली है। इस वजह से शुक्रवार को चुनाव का एलान होने की संभावना कम है।

ECI appoints Observers to assure adherence to election procedures

इन दो राज्यों में होने हैं चुनाव
गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है। 182 सदस्यीय विधानसभा में फिलहाल 111 विधायक भाजपा के हैं, जबकि कांग्रेस के पास 62 विधायक हैं। दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को खत्म होगा। 68 सीटों वाली इस विधानसभा में भाजपा के पास 45 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 20 एमएलए हैं।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …