Breaking News

National News: पश्चिम बंगाल में मूर्ति विसर्जन के दौरान भीषण हादसा, नदी में अचानक आई बाढ़ से 8 लोगों की हुई मौत

  • दुर्गा विसर्जन के दौरान 8 लोगों की मौत

  • मल नदी का जलस्तर बढ़ने से हुआ हादसा

  • पीएम मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर जताया दुख

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में दुर्गा पुजा विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से आठ लोगों की मौत हो गयी. बता दें कि घटना बुधवार शाम जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार इलाके में माल नदी की है। जहां दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान नदी में अचानक जल का स्तर बढ़ने से 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के लापता होने की खबर है। जलपाईगुड़ी के एसपी देबार्षी दत्ता ने बताया कि देर रात तक कई लोग फंसे थे और कई बह गए। अब तक आठ लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। यह घटना करीब रात 9 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें: UP news: यूपी में फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया कई जिलों में येलो अलर्ट

इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें कई लोग मूर्ति विसर्जन के लिए नदी में उतरे नजर आते हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया, लहरें इतनी तेज उठीं कि कई लोग उनमें फंसकर बहने लगे। मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं, पश्चिम बंगाल के हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हुए हादसे से दुखी हूं। अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना है।

बताया जा रहा है कि रात करीब 8 बजे मलबाजार शहर और चाय बागान के आसपास के लोग बड़ी संख्या में मल नदी के किनारे मां दुर्गा की मूर्ति लेकर विसर्जन के लिए पहुंचे थे। नदी के दोनों किनारों पर भारी भीड़ जमा थी। जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी मोमिता गोदरा ने कहा कि अचानक आई बाढ़ में लोग बह गए। अभी तक आठ शव बरामद हुए हैं और हमने करीब 60 लोगों को सुरक्षित निकाला है। खोज और बचाव अभियान जारी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ें: UP news: मैनपुरी में छात्रा की रेप के बाद हत्या, आरोपी ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …