Breaking News

UP news: यूपी में फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया कई जिलों में येलो अलर्ट

  • यूपी में 8 अक्टूबर तक भारी बारिश के आसार

  • आज भी यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

  • भारी बारिश से तापमान में आई गिरावट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लखनऊ समेत अलग-अलग इलाकों में लौटता मानसून जमकर बरस रहा है। जिसकी वजह से जान-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच राज्य के कई जिलों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यह सिलसिला अभी आठ अक्तूबर तक जारी रह सकता है। राजधानी लखनऊ समेत दो दर्जन से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज और कल पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने के आसार हैं, जबकि राजधानी लखनऊ में रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है। बुधवार रात से ही हो रही भारी बारिश की वजह से रामनगरी अयोध्या, सुल्तानपुर और रायबरेली में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल को आज बंद रखने का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें: UP news: मैनपुरी में छात्रा की रेप के बाद हत्या, आरोपी ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम

राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह करीब 7 बजे से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ था जोकि देर रात तक जारी रहा। तड़के सुबह से तेज बारिश तो नहीं हो रही है, लेकिन आसमान में काली घटा छाई हुई है। साथ ही हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला जारी है। रातभर की बारिश के बाद लखनऊ में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। बारिश के बाद हवा चलने से मौसम भी सुहावना हो गया है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के क्षेत्र का असर उत्तर भारत के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी दिखने लगा है। इसके अलावा मध्य यूपी और पूर्वांचल में मंगलवार से रुक-रुककर हो रही बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में 6 से 8 अक्टूबर तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी. फरुर्खाबाद, कानपुर देहात, कन्नौज, जालौन, झांसी, महोबा, बांदा, रामपुर नगर, उन्नाव, सीतापुर लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, कौशांबी, बंदायू, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, कबीरनगर, गोरखपुर, गाजीपुर, बलिया, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज व इन जिलों के आसपास के इलाकों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इधर, राजधानी लखनऊ समेत अलग-अलग इलाकों में लौटते मानसून की बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इस समय धान की पकी फसल खेतों में खड़ी है, और कटाई का सिलसिला जारी है। ऐसे में बारिश के कारण किसानों की फसल को भारी नुकसान हो सकता है। वहीं दूसरी ओर न्यूनतम पारा गिरने से बदले मौसम का असर दिखना लगा है।

यह भी पढ़ें: UP News: कौशाम्बी जिले के दारानगर का दो दिवसीय ऐतिहासिक कुप्पी युद्ध का आगाज, 242 वर्षों से चली आ रही परम्परा

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …