Breaking News

National News: दिल्ली में बीजेपी सांसद के बिगड़े बोल, यमुना में केमिकल के छिड़काव पर अफसर से की बदसुलूकी

  • यमुना नदी में गंदगी को लेकर सियासत तेज

  • सांसद का अफसर को फटकार लगाते वीडियो वायरल

  • ‘ये केमिकल तेरे सिर पर डाल दूं’

नेशनल डेस्क: दिल्ली में यमुना नदी में गंदगी को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सियासत तेज हो गई है। वहीं पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें यमुना नदी का निरीक्षण करने गए बीजेपी सांसद दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी को फटकार लगाते नजर आ रहे है। प्रवेश वर्मा ने दिल्ली सरकार के अधिकारियों यमुना में एंटीफोमिंग एजेंट के इस्तेमाल पर खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने दिल्ली जलबोर्ड के अधिकारियों पर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल भी किया। इसे लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो गई।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Punchang 29 Oct 2022: जानें आज का पंचाग, शुभ मुहूर्त

दरअसल, गुरूवार को पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा यमुना घाट पर पहुंचे। छठ से पहले यमुना नदी की साफ सफाई का काम चल रहा था। जहां पर पानी में झाग खत्म करने वाले केमिकल का छिड़काव किया जा रहा था। जिस पर बीजेपी सांसद वहां मौजूद दिल्ली सरकार के अधिकारियों पर जमकर बिगड़ गए। उन्होंने घाट पर मौजूद एक अधिकारी से कहा कि ये केमिकल तेरे सिर पर डाल दूं। बकवास कर रहा है यहां पर, तू डुबकी लगा इसमें। आठ साल से ध्यान नहीं दिया। बेशरम, घटिया आदमी।

वहीं मामले के तूल पकड़ने के बाद बीजेपी सांसद ने सफाई देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के अधिकारी मेरे मना करने के बावजूद यमुना में केमिकल डाल रहे थे। वहां मौजूद अधिकारी से पूछा कि लोगों को नुकसान के लिए कौन जिम्मेदार होगा। फिर गुस्से में मैंने कहा पहले इसे मैं आपके ऊपर डालता हूं। वहीं आम आदमी पार्टी ने वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार छठ पूजा की तैयारी कर रही है और भाजपा के नेता काम रोक रहे हैं, बदतमीजी कर रहे हैं। भाजपा चाहती है पूर्वांचली भाइयों को परेशानी हो और त्योहार खराब हो।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal 29 Oct 2022: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

About Ravi Prakash

Check Also

विपक्षियों को इस बार भी नकारेगी जनता: त्रिवेंद्र सिंह

उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया संबोधन विपक्षी 2024 के लोकसभा चुनाव …