Breaking News

National News: दिल्ली आबकारी नीति को लेकर ईडी की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-पंजाब और हैदराबाद में 35 ठिकानों पर छापेमारी

  • दिल्ली शराब घोटाले में ईडी का एक्शन

  • 3 राज्यों में 35 जगहों पर ईडी की छापेमारी

  • छापेमारी पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कसा तंज

नेशनल डेस्क: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसता ही जा रहा है। शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम शुक्रवार सुबह से छापेमारी कर रही है। ईडी की टीम दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में छापेमारी कर रही है। शराब घोटाला मामले में इन राज्यों में करीब 35 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। ईडी इस मामले में तीसरी बार छापेमारी कर रही है। अब तक करीब 100 ठिकानों पर छापेमारी हो चुकी है। बता दें कि इस मामले में शराब कारोबारी समीर महेंद्रू और आम आदमी पार्टी के संचार प्रभारी विजय नायर को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस सिलसिले मे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर भी छापेमारी की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: National News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सिक्किम दौरा आज, सहकारी दुग्ध सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

वहीं ईडी की छापेमारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है। उन्होने ट्वीट कर कहा कि 500 से ज़्यादा रेड, 3 महीनों से सीबीआई/ईडी के 300 से ज्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढने के लिए इतनी कोशिश की जा रही है। लेकिन कुछ नहीं मिल रहा, क्योंकि कुछ किया ही नहीं। केजरीवाल ने कहा कि अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है। ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?

गौरतलब है कि दिल्ली की नई आबकारी नीति पर सवाल उठाए जा रहे थे। इसको देखते हुए उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। उनकी सिफारिश के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया था। वहीं शराब घोटाला केस को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में जुबानी जंग भी जारी है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी पार्टी की लोकप्रियता से बौखला गई है, इसीलिए छापेमारी की जा रही है। वही, बीजेपी नेताओं ने मनीष सिसोदिया को डिप्टी सीएम के पद से हटाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: UP news: वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में सुनावाई आज, शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर आ सकता है बड़ा फैसला

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …