भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर घुसपैठ का प्रयास
बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को किया ढेर
घुसपैठिए की अभी तक नहीं हो पाई है पहचान
नेशनल डेस्क: सीमा पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार घुसपैठ करने का प्रयास करता रहता है। राजस्थान के श्री गंगानगर में बीएसएफ जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात शेरपुर बॉर्डर पोस्ट के इंटरनेशनल पिलर नंबर 372 के पास एक पाकिस्तानी युवक तारबंदी के बेहद नजदीक आ गया था। बीएसएफ के जवानों ने उसे रुकने के लिए कहा लेकिन युवक जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहा था। जिसके बाद जवानों ने उसे मार गिराया। घुसपैठिए युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें: 46 साल की अमीषा पटेल बहुत खूबसूरत, बिकिनी में शेयर की फोटो
उसके बाद बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया। सूचना पर बीएसएफ के आला अधिकारी वहां पहुंचे और पूरे हालात का जायजा लिया। बीएसएफ की ओर से इस घटना की सूचना देर रात पुलिस को दी गई। उसके बाद बीएसएफ ने घुसपैठिए के शव को श्रीगंगानगर पुलिस को सौंप दिया। श्रीगंगानगर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि शेरपुर पोस्ट के पास बीती रात बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी को शख्स को आते देखा। इसके बाद जवानों ने उसे ललकारा तो वो छुपने की कोशिश करने लगा। ऐसे में बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर दी और उसे मार गिराया।
बीएसएफ के सहायक कमांडेंट मुरलीधर की रिपोर्ट पर अनूपगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक के पास कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। आज सुबह पाकिस्तानी युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है। फिलहाल बीएसएफ और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि हाल के दिनों में पाकिस्तान से घुसपैठ की वारदातें बढ़ी हैं। पिछले महीने सितंबर में बीएसएफ ने राजस्थान के श्रीगंगानगर सेक्टर में भारत-पाक सीमा से एक घुसपैठिए को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा था।
यह भी पढ़ें: इन घरेलू उपायों से पाएं गैस से छुटकारा, आज से ही अपनाएं