Breaking News

National News: पीएम मोदी कानून मंत्रियों के अखिल भारतीय सम्मेलन को करेंगे संबोधित, कानूनी तंत्र से संबंधित विभिन्न विषयों पर होगी चर्चा

  • गुजराद में दो दिवसीय अखिल भारतीय सम्मेलन

  • पीएम मोदी सम्मेलन को करेंगे संबोधित

  • कानूनी व्यवस्था को मजबूत करना सम्मेलन का रहेगा प्रमुख बिंदु

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को कानून मंत्रियों और कानून सचिवों के अखिल भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को वर्चुअली संबोधित करेंगे।। दो दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी गुजरात के एकता नगर में कानून और न्याय मंत्रालय द्वारा की जा रही है। इसका उद्देश्य नीति नियंताओं के लिए एक ऐसा साझा मंच प्रदान करना है जिससे भारतीय वैधानिक और न्यायिक तंत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जा सके। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि यह मंच भारतीय कानूनी तंत्र से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श का गवाह बनेगा।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal 15 Oct 2022: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि सम्मेलन का उद्देश्य नीति निमार्ताओं को भारतीय कानूनी और न्यायिक प्रणाली से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक साझा मंच प्रदान करना है। इस सम्मेलन के माध्यम से राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने, नए विचारों का आदान-प्रदान करने और अपने आपसी सहयोग में सुधार करने में सक्षम होंगे। इस कार्यक्रम में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कानून मंत्री और सचिव शामिल होंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लेंग।

बता दें राज्यों के कानून मंत्री व कानून सचिव इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे। पीएमओ ने कहा कि सम्मेलन दौरान जल्द और किफायती न्याय के लिए मध्यस्थता जैसे वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र, संपूर्ण कानूनी बुनियादी ढांचे के उन्नयन, बेकार हो चुके कानूनों को समाप्त करने, न्याय की पहुंच में सुधार करने, लंबित मामलों की संख्या कम करने और मामलों का जल्द निपटारा सुनिश्चित करने जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। इनके अलावा केंद्र व राज्यों के बीच बेहतर तालमेल के लिए राज्यों के कानून संबंधी प्रस्तावों में एकरूपता लाने जैसे विषय इस सम्मेलन का प्रमुख बिंदु रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Punchang 15 Oct 2022: जानें आज का पंचाग, शुभ मुहूर्त

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …