Breaking News

UP News: सीएम योगी का मुरादाबाद दौरा आज, आर्यवीर सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे

  • सीएम योगी का मुरादाबाद दौरा

  • आर्यवीर सम्‍मेलन में होंगे शामिल

  • प्रशासन ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम

यूपी डेस्क: उत्तर पदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को मुरादाबाद के दौरे पर रहेंगे। सीएम यहां आर्यवीर सम्मेलन में शामिल होंगे। महात्मा नारायण स्वामी के 75वें निर्वाण दिवस पर आर्यवीर महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सीएम योगी के दौरे को लेकर प्रशासन इस कार्यक्रम की तैयारियों के लिए देर रात तक जुटे रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दोपहर करीब 1:00 बजे स्टेट प्लेन से बरसाना हाईवे पट्टी पर पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से सीएम 1:30 बजे मुरादाबाद सर्किट हाउस आएंगे।

यह भी पढ़ें: National News: पीएम मोदी कानून मंत्रियों के अखिल भारतीय सम्मेलन को करेंगे संबोधित, कानूनी तंत्र से संबंधित विभिन्न विषयों पर होगी चर्चा

आर्य वीर सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा योग गुरु बाबा रामदेव भी आएंगे। दो बजे से तीन बजे तक मुख्यमंत्री सर्किट हाउस के पीछे बुद्धि विहार फेज-2 स्थित आर्यवीर महासम्मेलन में रहेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री अलीगढ़ के लिए रवाना होंगे। सीएम के साथ ही योग गुरु के आगमन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसएसपी हेमंत कोठियाल शुक्रवार को सुरक्षा इंतजामों का समीक्षा की और कार्यक्रम के आयोजकों से भी बात की। इसके साथ ही उन्होंने बारीकी से मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर किए गए इंतजामों का भी परखा।

सुरक्षा के लिहाज से सर्किट हाउस में बने हैलीपेड की भी बेरीकेडिंग करा दी गयी है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर भदासना हवाई पट्टी, सर्किट हाउस और कार्यक्रम स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके लिए चार एएसपी, 12 सीओ, 30 इंस्पेक्टर, 100 उपनिरीक्षक के साथ ही 700 सिपाहियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही दो कंपनी पीएसी जवान भी तैनात रहेंगे। कार्यक्रम स्थल के आस-पास सीसीटीवी लगाए गए हैं। ड्रोन पूरे परिक्षेत्र की निगरानी की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Punchang 15 Oct 2022: जानें आज का पंचाग, शुभ मुहूर्त

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …