Breaking News

Coal Mine Blast In Turkey: तुर्की की कोयला खदान में विस्फोट, 25 लोगों की मौत, दर्जनों फंसे

  • तुर्की की कोयला खदान में विस्फोट

  • विस्फोट में 25 लोगों की मौत

  • दर्जनों लोग अभी भी खदान में फंसे

इंटरनेशनल डेस्क: तुर्की की एक कोयला खदान में भीषण विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 28 लोगों के घायल होने की खबर है। ये विस्फोट उत्तरी बार्टिन प्रांत में स्थित अमासरा के कोयला प्लांट में हुआ। इस विस्फोट के वक्त 100 से अधिक लोग काम कर रहे थे। विस्फोट के बाद दर्जनों लोग अभी भी खदान में फंसे हुए हैं जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

At least 25 dead, many trapped in Turkish coal mine blast - The Hindu

खदान में फंसे लोगों को बचाने का अभियान
हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोकास ने बताया कि अमासरा की इस कोयला खदान में विस्फोट के समय करीब 110 लोग काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कोयला खदान में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए अभियान छेड़ा गया है। अभी तक 11 लोगों को बाहर निकालने में कामयाबी मिली है। यह कोयला खदान करीब 300 मीटर गहरी बताई जा रही है। हादसे के समय आधे से अधिक लोग खदान के बिल्कुल गहरे वाले हिस्से में थे।

तुर्की के कोयला खदान में भीषण विस्फोट से 25 कर्मचारियों की मौत, 50 से  ज्यादा फंसे - Inkhabar

ज्वलनशील गैसों से विस्फोट की आशंका
तुर्की के उर्जा मंत्री फातिह डोनमेज ने बताया कि विस्फोट के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। इस बारे में किए गए प्रारंभिक आकलन से प्रतीत होता है कि कोयला खदान के भीतर पाई जाने वाली ज्वलनशील गैसों की वजह से यह धमाका हुआ है।

Turkey: At least 25 dead, many trapped in coal mine blast | Middle East

हालांकि आगे की जांच पड़ताल की जा रही है जिससे हादसे के कारणों का खुलासा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यह बड़ा हादसा है और हम इस मामले की गहराई से जांच पड़ताल करेंगे। हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उनके इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …