Breaking News

National News: एक बार फिर दुर्घटनाग्रस्त हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, मवेशी के टकराने से ट्रेन का अगला हिस्सा टूटा

  • वंदे भारत ट्रेन की फिर हुई मवेशियों से टक्कर

  • मवेशी के टकराने से ट्रेन के आगे का हिस्सा टूटा

  • एक महीने के अंदर तीसरी बार हुआ हादसा

नेशनल डेस्क: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर से हादसे का शिकार हो गई है। ये एक महीने के अंदर तीसरी बार है जब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मवेशियों से टकराई है। ट्रेन मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर के लिए रवाना हुई थी कि वलसाड़ के अतुल रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने एक मवेशी आ गया। मवेशी के टकराने के बाद ट्रेन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद ट्रेन को करीब 15 मिनट तक वहीं रुकी रही।

यह भी पढ़ें: Vegetables for Weight Loss : वजन कम करने के लिए खाएं ये सब्जियां

भारतीय रेलवे ने हादसे की जानकारी दी कि मुंबई सेंट्रल डिवीजन के अतुल के पास आज सुबह 8:17 बजे वंदे भारत ट्रेन से मवेशी के टकराने की घटना हुई है। हादसे के वक्त ट्रेन मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर की यात्रा पर थी। घटना के बाद ट्रेन को करीब 26 मिनट तक रोके रखा गया। अतुल रेलवे स्टेशन से 8.43 बजे ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस हादसे में वंदे भारत ट्रेन का अगला हिस्सा टूट गया है। भारतीय रेलवे ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ है। टक्कर में सिर्फ ट्रेन का फ्रंट पैनल को नुकसान पहुंचा है। ट्रेन सुचारू रूप से चल रही है।

बता दें कि वंदे भारत एक्‍सप्रेस के साथ जानवरों के टकराने का ये कोई पहला मामला नहीं है। वंदे भारत इससे पहले भी दो बार हादसे का शिकार हो चुकी है। इन दोनों ही हादसे में ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे पहले 6 अक्टूबर को मुंबई से गांधीनगर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस अहमदाबाद में भैंसों के झुंड से टकरा गई थी। इसके ठीक एक दिन बाद यानी 7 अक्टूबर को गुजरात के आणंद में वंदे भारत की गाय के साथ टक्कर हो गई थी। इन दोनों ही हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा था। लेकिन, ट्रेन का अगला हिस्सा डैमेज हो गया था।

यह भी पढ़ें: National News: औरंगाबाद में गैस सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, 7 पुलिस जवान समेत 30 से अधिक लोग झुलसे

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …