Breaking News

Prayagraj News | Dengue News Today | डेंगू-मलेरिया का प्रकोप से बच्चों को कैसे बचाएं

  • बेथनी कॉन्वेंट स्कूल ने पेश की मिसाल

  • हर क्लास में लगाए गए मार्टिन कॉइल

  • बच्चों को फुलस्लीव कपड़े पहनने के दिए निर्देश

प्रयागराज: Prayagraj News | Dengue News Today | डेंगू और मलेरिया के बढ़ते प्रकोप के चलते संगम नगीर प्रयागराज इन दिनो काफी चर्चा में है। मौत और मरीजों के बढ़ते आंकड़ो को देखते हुए जिले में काफी भयावह माहौल नजर आ रहा है। ऐसे में प्रयागराज के एक स्कूल ने मिसाल कायम करने वाला कदम उठाए हैं। जिले के यमुनापार इलाके का बेथनी कॉन्वेंट स्कूल ने बच्चों के स्वास्थ का ख्याल करते हुए एक सराहनीय पहल की है। स्कूल प्रशासन ने इन बीमारियों से लड़ने के लिए कई प्रबंध किए है। हर क्लास रूम में मॉस्किटो कॉइल लगवा दिए गए है। इसके साथ ही प्रतिदिन स्कूल परिसर में ऐंटी लारवा का छिड़काव भी करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: National News: एक बार फिर दुर्घटनाग्रस्त हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, मवेशी के टकराने से ट्रेन का अगला हिस्सा टूटा

बच्चों को स्कूल प्रशासन द्वारा ये भी निर्देश दिए गए है की वो फुल आस्तीन की शर्ट पहन कर ही स्कूल आए। साथ ही साथ स्कूल प्रशासन ने तीन और ऐंटी लारवा मशीन खरीदी है। जिससे लगातार स्कूल में छिड़काव किया जा रहा है। इस प्रबंध से स्कूल के बच्चों में भी काफी राहत का माहौल है। जिसके चलते वो अपने को काफी अच्छा और सेफ महसूस कर रहे है। बच्चों का कहना है की दुर्गा पूजा के बाद से ही स्कूल में टीचर्स उन्हें बताने लगे थे कि डेंगू से बचाव के लिए क्या-क्या सावधानी बरतने की जरूरत है।

स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों को कड़े निर्देश दिए गए है की सिर्फ स्कूल परिसर में ही नहीं बल्कि स्कूल के बाद भी वो सब अपनी सेहत का खास ख्याल रखे। क्लास में भी डेंगू से बचाव के कई प्रबंध किए गए है, ताकि बच्चों को जितना हो सके उतना इन बीमारियों से बचाया जा सके। स्कूल की प्रिन्सिपल सिस्टर शमिथा का कहना है कि स्कूल में भारी संख्या में छात्र छात्राएं आते हैं और उनकी सुरक्षा पहली जिम्मेदारी है। क्योकि उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला डेंगू और मलेरिया के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। तो ऐसे में खास सावधानी बरतने की जरूरत है। दुर्गा पूजा के बाद से ही स्कूल प्रशासन ने बच्चों की सावधानी के लिए कड़े प्रबंध कर दिए थे और स्कूल प्रशासन चाहता है कि अन्य स्कूल भी बच्चों के स्वास्थ को प्राथमिकता देते हुए जल्द ही ठोंस कदम उठाए।

प्रयागराज से अखबारवाला.कॉम के लिए सय्यद आकिब रजा की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: Vegetables for Weight Loss : वजन कम करने के लिए खाएं ये सब्जियां

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …