Breaking News

NATIONAL PARK OPEN: 1 अक्टूबर से खुलने जा रहे 6 नेशनल पार्क, ऑनलाइन बुकिंग शुरू

मध्य प्रदेश में इस समय बारिश का मौसम चल रहा है और इस मौसम में सभी को घूमने का काफी आनंद मिलता है। ऐसे में कई पर्यटन क्षेत्र है, जहां पर लोग अपने परिवार के साथ घूमने के लिए जाते हैं। अब वहां दिन दूर भी नहीं है जब मध्य प्रदेश के सभी छह टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से खुलने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-

मूसेवाला हत्याकांड केस में लॉरेंस बिश्नोई का भांजा गिरफ्तार, अजरबैजान में पकड़ा गया सचिन बिश्नोई

दरअसल इन टाइगर रिजर्व के खुल जाने के बाद पर्यटक बाघ, तेंदुए समेत अन्य जानवरों का करीब से दीदार कर सकेंगे। इसके लिए 29 अगस्त से ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है। एमपी टूरिज्म की साइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं। एमपी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।

International Tiger Day 2020: बाघों को बचाने की एक मुहिम, जानें दुनिया में कितने बचे है बाघ

ये 6 नेशनल पार्क जा रहे खुलने

प्रदेश में 6 टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क हैं। इनमें कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना, पेंच, सतपुड़ा और संजय डुबरी नेशनल पार्क शामिल हैं। बारिश के दिनों में इन पार्कों के कोर एरिया में टूरिस्टों की एंट्री 1 जुलाई को बंद कर दी जाती है। इस कारण टूरिस्ट कोर एरिया की बजाय बफर जोन में घूम रहे हैं। हालांकि, उनकी संख्या में 75% तक कमी आ गई है, क्योंकि कोर एरिया में जानवरों की चहल-कदमी ज्यादा होती है। 30 सितंबर तक कोर एरिया बंद रखे जाएंगे। बारिश का दौर थमने के बाद 1 अक्टूबर से कोर एरिया खुल जाएंगे।

बुकिंग की टाइमिंग

29 अगस्त से बुकिंग शुरू होगी। सुबह 11 बजे से बुकिंग ऑनलाइन तरीके से कराई जा सकती है। 29 अगस्त से 2 सितंबर तक 1 से 15 अक्टूबर के लिए बुकिंग होगी। 3 सितंबर से 16 अक्टूबर तक अगले 120 दिनों के लिए बुकिंग होगी।

यदि आप बुकिंग कैंसिल करना चाहते हैं तो एक दिन पहले शाम 5 बजे तक उसे कैंसिल कर सकते हैं। यदि सफारी के लिए पिपरिया गेट पर पंजीकृत वाहन उपलब्ध नहीं है तो पार्क प्रबंधन सामान्य बफर दरों पर प्राइवेट वाहन को भी अनुमति दे सकता है। परमिट बुकिंग, कैंसिल आदि के लिए जानकारी लेना है तो एमपी ऑनलाइन कस्टमर केयर नंबर 0755-6720200 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं, ईमेल आईडी [email protected] पर भी संपर्क किया जा सकता है।

ऐसे करा सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग

www.mponline.gov.in पोर्टल सर्च करने पर ‘राष्ट्रीय उद्यान’ सिंबॉल पर क्लिक करेंगे तो ऑनलाइन बुकिंग की साइट खुल जाएगी। इसमें दिन के हिसाब से बुकिंग कराई जा सकती है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …