5 तारीख को जन्में जातक व उनका स्वभाव
अंक ज्योतिष शास्त्र में भी भविष्य का अनुमान लगाया जा सकता है। अंक ज्योतिष को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी भी कहा जाता है। अंक शास्त्र के अनुसार हम व्यक्ति के करियर, विवाह योग, लव लाइफ और कई सारी जानकारी ले सकते हैं. साथ ही उनके स्वभाव, रहन-सहन का भी अनुमान लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें, मोहिनी एकादशी पर जानें समुद्र मंथन की कहानी से लेकर शुभ मुहूर्त
चलिए 5 मूलांक वालों के बारे में जानते है:
मूलांक 5 की गणना
जिनका जन्म 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 5 होता है। अंक ज्योतिष के अनुसार 5 मूलांक के लोगों को घूमने फिरने का काफी शौक होता है।
मूलांक 5 का स्वभाव
जो लोग 5 तारीख को जन्मे होते है वे काफी विवेकवान व ज्ञानी होते है। यह लोग काफी साहसी होते है तथा कर्मशील भी। यह जिस भी काम को करते है उसे पूरा करके ही लेते है। मूलांक 5 वाले लोग स्वार्थी किस्म के होते हैं. इन्हें किसी से भी अपना काम निकलवाना बहुत अच्छी तरह से आता है. अंक शास्त्र में मूलांक 5 को बेहद साहसी, गतिशील और ऊर्जा का अंक माना गया है. ऐसे लोगों का व्यवहार सभी का मन मोह लेता है. मूलांक 5 के जातक घूमने और खाने पीने के बेहद शौकीन होते हैं और इस पर पैसा भी पानी की तरह बहाते हैं.
मूलांक 5 के ग्रह स्वामी
इनका स्वामी बुध होता है, जिससे जातक को चालाकी व समझदारी के गुण मिलते है।