Breaking News

उत्तर प्रदेश में कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की हुई मौत

  • यूपी में बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत

  • सीएम योगी ने मौतों पर जताया दुख

  • 4 लाख मुआवजे का किया ऐलान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बारिश से जहां एक ओर लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं दूसरी ओर राज्य के कई जिलों में आसमान से मौत बनकर बरसी। आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई। यूपी के विभिन्न जिलों में बुधवार को बारिश के बीच गिरी बिजली की चपेट में आने से कम से कम 14 लोगों की मृत्यु हो गई और 16 अन्य झुलस कर घायल हो गए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है। साथ ही सीएम योगी ने बिजली गिरने की घटनाओं में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश भी दिए है।

यह भी पढ़ें: Presidential Election:15वें राष्ट्रपति पद के लिए हुए मतदान की गणना आज, कौन होगा देश का अगला राष्ट्रपति

प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय से मिली सूचना के मुताबिक प्रदेश में बिजली गिरने की घटनाओं में कुल 14 लोगों की मृत्यु हुई है। बांदा में सबसे ज्यादा चार लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा फतेहपुर में दो तथा बलरामपुर, चंदौली, बुलंदशहर, रायबरेली, अमेठी, कौशांबी, सुल्तानपुर और चित्रकूट जिलों में वज्रपात से एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। जानकारी के अनुसार इसके अलावा विभिन्न जिलों में बिजली गिरने की घटनाओं में कुल 16 लोग जख्मी भी हुए है। राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली के कारण हुई मौत पर दुख व्यक्त करते हुए संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराएं। इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए।

मौसम विभाग के अनुसार मथुरा, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, रामपुर और आसपास के इलाकों में आज भारी बारिश के आसार है। इसके अलावा वाराणसी, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, चंदौली, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखकाबाद में भी तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कन्नौज, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आज सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों को देंगे तोहफा, कैशलेस चिकित्सा योजना का करेंगे शुभारंभ

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …