Breaking News

8 जुलाई को लखनऊ आऊंगी एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू, करेंगी वोट देने की अपील

  • एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आठ जुलाई को आ रही लखनऊ

  • सहयोगी दलों के विधायकों से वोट देने की करेंगी अपील

  • इन दोनो दलों का समर्थन एनडीए केा मिला हुआ है।

National Desk: देश में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आठ जुलाई को लखनऊ आ रही है। वह यहां पर भाजपा सांसदों और विधायकों के अलावा सहयोगी दलों के विधायकों से वोट देने की अपील करेंगी। मुर्मू के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं। एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के साथ पार्टी के कई और नेता भी लखनऊ आ रहे हैं।

देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए शुरू हो चुकी प्रक्रिया के तहत नामांकन की आखिरी तारीख 29 जून है। 30 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद 2 जुलाई को नामांकन वापस लेने की तिथि है। जबकि 18 जुलाई को मतदान होने के बाद 21 जुलाई को देश को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। मतदान सभी राज्यों के विधानभवनों मेें होगा।

उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में सबसे अधिक वोट की कीमत उत्तर प्रदेश की है। उसके एक विधायक की कीमत 208 है जबकि सबसे कम सिक्किम की है जिसका मूल्य केवल 7 है। इस चुनाव में नामित सदस्यों को वोट डालने का अधिकार नहीं होता है। विधायकों के मत की कीमत तय करने के लिए प्रदेश की कुल आबादी को निर्वाचित विधायकों की संख्या से भाग दिया जाता है जो नम्बर आता है उसे फिर 1000 से भाग दिया जाता है। इसमें जो भी वैल्यू आएगी वही उस प्रदेश के विधायक की वोट वैल्यू कहलाती है। एक हजार से भाग देने पर अगर शेष 500 से ज्यादा हो वेटेज में एक और जोड़ दिया जाता है।

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …