Breaking News

बद्रीनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं के कार पर गिरा पत्थर, एक की मौत, 2 गंभीर घायल

  • बद्रीनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं के कार पर गिरा पत्थर

  • पत्थर गिरने से एक श्रद्धालु की मौत

  • उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के रहने वाले हैं श्रद्धालु 

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार के ऊपर अचानक से एक पहाड़ी पत्थर गिर पड़ा। जिसके कारण इस हादसे में कार सवार एक युवक 26 वर्षीय प्रदीप अग्रवाल का निधन हो गया जबकि कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे का शिकार हुए श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं की कार चमोली के बाजपुर इलाके से गुजर रही थी तभी पहाड़ी से पत्थर का टुकड़ा कार पर आकर गिर गया, जिसके कारण कार सवार युवक की मौत हो गई। वहीं, युवक की मां और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।

बद्रीनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं के कार पर पत्थर गिरने से एक की मौत
मामले पर पुलिस ने बताया कि चमोली में बद्रीनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं के कार पर पत्थर गिर जाने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं पुलिस ने बताया कि सभी लोग मऊ जनपद के कोपागंज थाने के रहने वाले हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …