उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद संजय राउत की प्रतिक्रिया, कहा- अपनों ने ही पीठ में खंजर घोंपा है

  • उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद संजय राउत की प्रतिक्रिया

  • उद्धव ठाकरे ने बुधवार की रात को मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

  • शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया में कही ये बात

नेशनल डेस्क: उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत की पहली प्रतिक्रिया आई है। संजय राउत ने कहा कि, महाराष्ट्र में जब भी नई सरकार आएगी उनसे यही अपेक्षा है कि राज्य के हित के लिए काम करें।

सभी पक्ष उनका साथ देंगे। हालांकि, उन्होंने आगे कहा कि, हमें अपनों ने ही धोखा दिया है। अपनों ने ही पीठ में खंजर घोंपा है। उद्धव ठाकरे ने बुधवार की रात को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया। इसका एलान उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिए जनता को संबोधित करते हुए भावुकता के साथ किया।

लेकिन, इससे पहले, रात करीब 9 बजकर 10 मिनट पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि हम फ्लोर टेस्ट पर रोक नहीं लगा रहे, नोटिस जारी कर रहे हैं, जो भी परिणाम होगा वह हमारे अंतिम फैसले से बंधा होगा।

11 जुलाई को अगली सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई थी, ठीक 30 मिनट बाद सच साबित हो गई।

About News Desk

Check Also

hi

hi