Breaking News

दिल्ली में सामने आया Omicron वैरिएंट का नया मामला, तंजानिया से लौटा एक शख्स संक्रमित

  • दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट का मामला आया सामने
  • ,तंजानिया से लौटा एक शख्स ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित
  • देश में अबतक 5 मामले आए सामने

नेशनल डेस्क: कोरोना के तीसरे वैरिएंट ओमीक्रोम के चार मामले सामने आने के बाद केंद्र और राज्य सरकारों के हाथ-पांव फूलना शुरू हो गए हैं। तो वहीं एक और चिंताजनक खबर सामने आई है। दरअसल, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट का मामला सामने आया है।

 

 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार, तंजानिया से लौटा एक शख्स ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मिला है। इस शख्स को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पत्रकारों से कहा कि अभी तक विदेश से आए 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहरहाल, दिल्ली में मिले मामले के बाद भारत में ओमीक्रोन के कुल केस बढ़कर पांच हो गए हैं।

 

 

भारत में ओमीक्रोन के पहले दो मामले कर्नाटक में मिले थे। इसके बाद शनिवार को गुजरात और महाराष्ट्र से एक-एक केस सामने आए। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंटरनेशनल फ्लाइट को बंद करने की गुजारिश की थी।

 

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …