Breaking News

New Parliament Building: राजद ने नए संसद भवन को बताया ताबूत

  • राजद ने नए संसद भवन को बताया ताबूत

  • पार्टी के ट्वीट पर मचा बवाल

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया संसद की नई इमारत का उद्घाटन

National Desk: नए संसद भवन को लेकर विपक्ष का हमलावर रुख बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को संसद की नई इमारत का उद्घाटन किया मगर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से किए गए एक ट्वीट को लेकर सियासी बवाल मच गया है। लालू प्रसाद यादव की अगुवाई वाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की ओर से किए गए एक ट्वीट में संसद के नए भवन की तुलना ताबूत से की गई है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी नए संसद भवन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है। पार्टी ने मोदी सरकार पर इतिहास को कलंकित करने का बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस समेत 20 प्रमुख विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लिया। उन्होंने राष्ट्रपति के हाथों नई इमारत का उद्घाटन न कराए जाने को लेकर पहले ही उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का ऐलान किया था।

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …