उमेश पाल हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा
एक करोड़ की रंगदारी मांगने की बात सामने आई
माफिया डॉन अतीक अहमद के गुर्गों ने मांगी थी रंगदारी
उत्तरप्रदेश डेस्क: उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में एक करोड़ की रंगदारी मांगने की बात सामने आई है। आरोप है कि पिछले दिनों एक जमीन पर कब्जे के दौरान माफिया डॉन अतीक अहमद के गुर्गों ने उमेश पाल से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी. लेकिन उमेश पाल ने रंगदारी देने से इंकार करने के साथ ही केस दर्ज करा दिया। इससे नाराज अतीक अहमद ने उमेश पाल की मौत की कहानी लिख दी थी। पुलिस ने मामले की जांच में नए तथ्यों को शामिल कर लिया है।
जिस कार में आरोपी उमेश को मारने के लिए आए थे उसे कुछ महीने पहले ही रुखसार के नाम पर ट्रांसफर की गई थी। रुखसार नफीस अहमद के छोटे भाई की पत्नी है। नफीस अहमद पर उमेश की हत्या के लिए फंडिंग करने की बात कही जा रही है, अब इस खुलासे के बाद फंडिंग का शक और भी गहरा गया है। यह बात भी सामने आई है कि कार बेचे जाने के बाद भी नफीस का परिवार ही इसका इस्तेमाल करता था। फंडिंग का शक होने के बाद अब उसके बैंक खातों को खंगाले जाने की बात कही जा रही है।
उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी माफिया अतीक अहमद के 2 बेटों को पुलिस हिरासत में लेने के मामले में CJM कोर्ट में सुनवाई हुई। धूमनगंज पुलिस ने अदालत में रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि एजम और आबान नाम के शख्स धूमनगंज थाने में नहीं हैं। न ही इस नाम के व्यक्ति की GD में एंट्री है. इन्हें ना तो थाने में बैठाया गया और न ही हिरासत में लिया गया है। हालांकि, पुलिस की इस रिपोर्ट से CJM कोर्ट संतुष्ट नहीं है। आज (शुक्रवार) को कोर्ट में दोबारा सुनवाई होगी।
एक साल से चल रही थी तनातनी
जानकारी के मुताबिक उमेश पाल की मौत की कहानी पीपल गांव स्थित उसकी पुश्तैनी जमीन पर करीब एक साल पहले लिखी गई थी। दरअसल उमेश पाल को सूचना मिली थी कि अतीक के गुर्गे उसकी जमीन कब्जा रहे हैं। इस सूचना पर वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि खालिद जफर, मोहम्मद मुस्लिम, अबूसाद, दिलीप कुशवाहा आदि उसकी जमीन पर बाउंड्रीवॉल बनवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उस समय खालिद जफर ने उमेश पाल को धमकाया था और अतीक की ओर से रंगदारी की मांग की थी।
दो बदमाशों ने की थी अतीक से मुलाकात
उमेश पाल ने रंगदारी देने से इंकार किया तो दो गुर्गे अतीक से मिलने के लिए साबरमती जेल गए थे। जहां इस माफिया को उमेश पाल की हिमाकत की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि उमेश पाल का जवाब सुनते ही अतीक अहमद आग बबूला हो गया था। उसने तुरंत उसे उड़ा देने के निर्देश दिए। साथ ही उसने एक झटके में वारदात की पूरी स्क्रिप्ट लिखकर दे दी। उसी स्क्रिप्ट के मुताबिक इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।