Breaking News

उमेश पाल हत्याकांड मामले में नया खुलासा,एक करोड़ की रंगदारी  मांगने की बात सामने आई

  • उमेश पाल हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा

  • एक करोड़ की रंगदारी  मांगने की बात सामने आई

  • माफिया डॉन अतीक अहमद के गुर्गों ने मांगी थी रंगदारी

उत्‍तरप्रदेश डेस्‍क: उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में एक करोड़ की रंगदारी  मांगने की बात सामने आई है। आरोप है कि पिछले दिनों एक जमीन पर कब्जे के दौरान माफिया डॉन अतीक अहमद के गुर्गों ने उमेश पाल से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी. लेकिन उमेश पाल ने रंगदारी देने से इंकार करने के साथ ही केस दर्ज करा दिया। इससे नाराज अतीक अहमद ने उमेश पाल की मौत की कहानी लिख दी थी। पुलिस ने मामले की जांच में नए तथ्यों को शामिल कर लिया है।

                     क्या नफीस ने की थी उमेश पाल हत्याकांड की फंडिंग? हत्या में इस्तेमाल रुखसार की कार से गहराया शक - Umesh pal murder case latest update Did Nafees ahmad do the funding

 जिस कार में आरोपी उमेश को मारने के लिए आए थे उसे कुछ महीने पहले ही रुखसार के नाम पर ट्रांसफर की गई थी। रुखसार नफीस अहमद के छोटे भाई की पत्नी है। नफीस अहमद पर उमेश की हत्या के लिए फंडिंग करने की बात कही जा रही है, अब इस खुलासे के बाद फंडिंग का शक और भी गहरा गया है। यह बात भी सामने आई है कि कार बेचे जाने के बाद भी नफीस का परिवार ही इसका इस्तेमाल करता था। फंडिंग का शक होने के बाद अब उसके बैंक खातों को खंगाले जाने की बात कही जा रही है।

                        Umesh Pal Murder Case: बड़ा खुलासा! अशरफ के रिश्तेदार ने जिले में तैयार किया नेटवर्क, पूर्व मंत्री ने दी शरण - Umesh Pal Murder Case Big disclosure Ashraf relative prepared network in

उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी माफिया अतीक अहमद के 2 बेटों को पुलिस हिरासत में लेने के मामले में CJM कोर्ट में सुनवाई हुई। धूमनगंज पुलिस ने अदालत में रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि एजम और आबान नाम के शख्स धूमनगंज थाने में नहीं हैं। न ही इस नाम के व्यक्ति की GD में एंट्री है. इन्हें ना तो थाने में बैठाया गया और न ही हिरासत में लिया गया है। हालांकि, पुलिस की इस रिपोर्ट से CJM कोर्ट संतुष्ट नहीं है। आज (शुक्रवार) को कोर्ट में दोबारा सुनवाई होगी।

                       Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में सामने आया एक नया मोड़, एक करोड़ रुपये नहीं देने पर की हत्या! 2023

एक साल से चल रही थी तनातनी

जानकारी के मुताबिक उमेश पाल की मौत की कहानी पीपल गांव स्थित उसकी पुश्तैनी जमीन पर करीब एक साल पहले लिखी गई थी। दरअसल उमेश पाल को सूचना मिली थी कि अतीक के गुर्गे उसकी जमीन कब्जा रहे हैं। इस सूचना पर वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि खालिद जफर, मोहम्मद मुस्लिम, अबूसाद, दिलीप कुशवाहा आदि उसकी जमीन पर बाउंड्रीवॉल बनवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उस समय खालिद जफर ने उमेश पाल को धमकाया था और अतीक की ओर से रंगदारी की मांग की थी।

दो बदमाशों ने की थी अतीक से मुलाकात

उमेश पाल ने रंगदारी देने से इंकार किया तो दो गुर्गे अतीक से मिलने के लिए साबरमती जेल गए थे। जहां इस माफिया को उमेश पाल की हिमाकत की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि उमेश पाल का जवाब सुनते ही अतीक अहमद आग बबूला हो गया था। उसने तुरंत उसे उड़ा देने के निर्देश दिए। साथ ही उसने एक झटके में वारदात की पूरी स्क्रिप्ट लिखकर दे दी। उसी स्क्रिप्ट के मुताबिक इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …