Breaking News

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन आए कोरोना पॉजिटिव, इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट से बाहर

  • न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन आए कोविड -19 टेस्ट में पॉजिटिव

  • रैपिड एंटीजन टेस्ट में आए थे पॉजिटिव

  • आज से नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर

स्पोर्टस डेस्क: दुनियाभर में कोरोना ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। वहीं, इस बीमारी से खेल जगत भी अछूता नहीं रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी कोविड -19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद आज से नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

रैपिड एंटीजन टेस्ट में आए थे पॉजिटिव

कोच गैरी स्टीड ने कहा कि विलियमसन ने दिन के दौरान मामूली लक्षणों का अनुभव करने के बाद रैपिड एंटीजन टेस्ट किया और अब कोविड पॉजिटिव आने के बाद वो पांच दिनों कर आइसोलेशन में रहेंगे। न्यूजीलैंड के बाकी टीम सदस्यों का कोविड टेस्ट नकारात्मक रहा।

टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी न्यूजीलैंड

पहले मैच में पांच विकेट से हारकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी न्यूजीलैंड के लिए मुख्य बल्लेबाज विलियमसन का ना होना बड़ा झटका है स्टीड ने पुष्टि की कि सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम कप्तान के रूप में पदभार संभालेंगे और विलियमसन के विकल्प के रूप में हामिश रदरफोर्ड को टीम में बुलाया गया है।

स्टीड ने कहा, “केन के लिए इतने महत्वपूर्ण मैच से बाहर होने के लिए मजबूर होना शर्म की बात है। हम सभी इस समय उसके लिए बुरा महसूस कर रहे हैं और जानते हैं कि वो कितना निराश होगा।” सात साल पहले आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले रदरफोर्ड पहले से ही इंग्लैंड में लीसेस्टरशायर फॉक्स के लिए टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …