Breaking News

गोवा आ रहे रूसी प्लेन में बम की खबर,विमान की इमरजेंसी लैंडिग,उज्बेकिस्तान डायवर्ट

  • रूस से आ रहे एक विमान की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई 

  • विमान में बम होने की धमकी दी गई है

  • 12 दिनों के अंदर ऐसी दूसरी घटना

(इन्टरनेशनल डेस्क) रूस के पर्म इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा जाने वाली एयर चार्टर्ड फ्लाइट  को लेकर सुरक्षा अलर्ट जारी हुआ है। सुरक्षा संबंधी खतरे के बाद फ्लाइट को अब उज्बेकिस्तान के लिए डायवर्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट में चालक दल समेत 238 यात्री सवार है के पर्म इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा जाने वाली एयर चार्टर्ड फ्लाइट को लेकर सुरक्षा अलर्ट जारी हुआ है। सुरक्षा संबंधी खतरे के बाद फ्लाइट को अब उज्बेकिस्तान के लिए डायवर्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट में चालक दल समेत 238 यात्री सवार हैं

यह मॉस्को-गोवा फ्लाइट है। तलाशी के बाद सोमवार शाम को पणजी पहुंची थी।

हवाई अड्डे के सूत्रों के मुताबिक विमान पर 2 शिशुओं और 7 चालक दल सहित कुल 238 यात्री सवार हैं. प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गोवा के एयरपोर्ट डायरेक्टर को बम थ्रेट कॉल रिसीव हुई है. इससे पहले भी 11  जनवरी को मास्को से गोवा आने वाली अजुर फ्लाइट में बम की कॉल मिली थी. सूचना के बाद गोवा के एयरपोर्ट पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, “डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक को देर रात 12.30 बजे एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें विमान में बम होने का जिक्र किया गया है. इसके बाद, विमान को उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया.” उन्होंने बताया कि यह घटना मॉस्को से गोवा जा रही एक उड़ान को बम की धमकी के बाद गुजरात के जामनगर हवाईअड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारे जाने के लगभग दो सप्ताह बाद हुई है.

पैसेंजर्स को जामनगर एयरपोर्ट पर ही इंतजार करना पड़ा था। सभी के सामान और पूरे प्लेन की जांच की गई।

मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों के मुताबिक मॉस्को से गोवा जा रहे एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। गोवा हवाई अड्डे के निदेशक को ईमेल के माध्यम से जब धमकी भेजी गई थी तब तक भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करना बाकी था। अधिकारियों ने बताया कि अजूर एयर विमान में जो भी 247 यात्री सवार थे, उन्हें उज्बेकिस्तान ले जाया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट को सुबह सवा 4 बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट पर उतरना था. उन्होंने कहा कि अज़ूर एयर की फ्लाइट (AZV 2463) को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही उज्बेकिस्तान की ओर डायवर्ट कर दिया गया था
naidunia

बता दें कि 12 दिनों के अंदर यह दूसरी बार है जब रूस से भारत आने वाली किसी फ्लाइट में बम की सूचना मिली हो. इससे पहले 10 जनवरी को रूस की राजधानी मॉस्को से चलकर गोवा जा रही थी. एटीसी ने तुरंत एक्शन लेते हुए इस फ्लाइट की गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई. हालांकि पूरी तलाशी के बाद फ्लाइट से कोई बम बरामद नहीं हुआ.

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …