Breaking News

जम्मू-कश्मीर में NIA की कई जगहों पर छापेमारी, स्थानीय पत्रकार के घर की तलाशी

  • एनआईए की टीम कश्मीर के कई हिस्सों में छापेमारी कर रही

  • छापे आतंकी फंडिंग और अन्य आतंकवादी गतिविधियों के मामलों से संबंधित हैं

  • घाटी में सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने का आरोप

नेशनल डेस्क: एनआईए की टीम श्रीनगर, शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग और कुलगाम सहित कश्मीर के कई हिस्सों में छापेमारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार छापे आतंकी फंडिंग और अन्य आतंकवादी गतिविधियों के मामलों से संबंधित हैं। सूत्रों के मुताबिक, रेड के दौरान जमात-ए-इस्लामी से जुड़े अधिकांश लोगों के घरों को सर्च किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीमें शोपियां जिले के वाची इलाके, पुलवामा जिले के नेहामा, कुलगाम और अनंतनाग जिले के फ्रेशल इलाके में छापेमारी कर रही है।

एनआईए की ओर से हिरासत में लिए गए एक नए क्षेत्रीय अखबार के साथ काम करने वाले एक स्थानीय पत्रकार के निलूरा पुलवामा स्थिति घर की भी तलाशी ली गई है। इससे पहले सुबह तड़के श्रीनगर में महिला अलगाववादी आसिया अंद्राबी के घर की भी तलाशी ली गई थी। आसिया इस समय जेल में है। उसका घर 2019 में एनआईए ने अटैच कर दिया था।

                         

दरअसल, इस मामले में पिछले साल एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसमें विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों और उनके सहयोगियों पर पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आपराधिक साजिश का आरोप लगाया गया है।

संदिग्धों पर आरोप है कि ये लोग जम्मू-कश्मीर में साइबर स्पेस का उपयोग करके हमलों को अंजाम देने, अल्पसंख्यकों, सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने और सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने में शामिल हैं। जिसे लेकर मिले इनपुट के आधार पर एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। एनआईए की टीम भारी सुरक्षा बंदोबस्त के साथ अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची है।

                         

बता दें कि एक दिन पहले यानी सोमवार को भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में छापा मारा था। हालांकि, यह मामला दूसरा था। टीम ने श्रीनगर के करफली मोहल्ला हब्बाकरद में फारूक अहमद के बेटे उजैर अहमद के घर पर छापा मारा था और तलाशी ली थी। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े मामले में अब तक कई बार छापेमारी कर चुकी है। एजेंसी की ओर से कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया था।

                       

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …