Breaking News

एनआईए ने PFI पर कसा शिकंजा, आठ राज्यों के 25 ठिकानों पर की गई छापेमारी

  • एनआईए ने PFI पर कसा शिकंजा

  • आठ राज्यों के 25 ठिकानों पर की गई छापेमारी

  • 100 से ज्यादा ठिकानों पर हुई थी रेड

नेशनल डेस्क: एनआईए का पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर शिकंजा कसता जा रहा है। जांच एजेंसियों की ओर से पीएफआई के ठिकानों पर देश भर में छापेमारी की गई है। जानकारी के मुताबिक एनआईए ने छापेमारी के दौरान देश के दो राज्यों से 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारों के मुताबिक पीएफआई के खिलाफ आठ राज्यों में छापेमारी की गई है। एनआईए ने इससे पहले हाल में पीएफआई के खिलाफ देशव्यापी छापे मारकर कार्रवाई की थी।

पहले राउंड की छापेमारी के दौरान अहम जानकारी मिलने के बाद एनआईए ने पीएफआई के खिलाफ जल्द ही दूसरे राउंड की छापेमारी भी शुरू कर दी है। दूसरे राउंड की छापेमारी में जिन 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से 10 की गिरफ्तारी अकेले कर्नाटक से की गई है। पीएफआई के सात अन्य सदस्यों को पूर्वोत्तर के राज्य असम से गिरफ्तार किया गया है।

100 से ज्यादा ठिकानों पर हुई थी रेड
कर्नाटक पुलिस ने कार्रवाई के तहत आज सुबह जिले के पीएफआई अध्यक्ष समेत एसडीपीआई सचिव को गिरफ्तार किया। इसी के साथ पीएफआई के जिला अध्यक्ष अब्दुल करीम और एसडीबीआई सचिव शेख मसकसूद को भी गिरफ्तार किया गया है। बता दें, एनआईए समेत अन्य एजेंसियों की रडार पर पीएफआई बनी हुई है। पिछले दिनों पीएफआई के 100 से ज्यादा ठिकानों पर रेड पर की थी।

Terror links: NIA searches 40 locations in Telangana, Andhra; 4 detained |  India News,The Indian Express

एनआईए की टीम के साथ ईडी और राज्यों की पुलिस ने 22 सितंबर को छापेमारी कर पीएफआई के 106 लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही एनआईए ने यूएपीए के तहत 5 एफआईआर भी दर्ज की।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …