Breaking News

आजादी के जश्न में डूबा प्रदेश, विधानभवन और राजभवन के पास वाहनों की नो एंट्री

  • आजादी का जश्न मना रहा पूरा देश

  • लखनऊ ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी

  • विधानभवन, राजभवन के पास वाहनों की नो एंट्री

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। सुबह 9 बजे विधानभवन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान 9 बजे लखनऊ की सभी ट्रैफिक सिग्नल रेड हो जाएंगे। जो जहां रहेगा वहीं रुक जाएगा। इतना ही नहीं पूरा प्रदेश एक साथ राष्ट्रगान जाता हुआ भी नजर आएगा। आजादी के 75 साल पूरे होने पर कई कार्यक्रम होने है, लिहाजा विधानभवन और राजभवन के पास ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। विधानसभा के सामने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को देखते हुए सुबह 6 बजे तक कार्यक्रम की समाप्ति तक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

यह भी पढ़ें: 76th Independence Day Live: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी बोले, भारत लोकतंत्र की जननी

 

विधानभवन पर झंडारोहण के समय रॉयल होटल, बापू भवन चौराहा, हजरतगंज चौराहा के बीच गाड़ियों की नो एंट्री रहेगी। अगरा आप चारबाग की तरफ से आ रहे हैं तो केकेसी तिराहे से हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन लोको चौराहा, कैंट, हुसैनगंज से कैसरबाग होकर जा सकेगें। महानगर, निशातगंज से आने वाले वाहन संकल्प वाटिका होते हुए सिकन्दरबाग, हजरतगंज, विधानसभा के रस्ते से नहीं जा सकेंगे। इन सभी गाड़ियों को बैकुंठधाम, 1090, गोल्फ क्लब, कैंट होकर डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह अगर आप सुभाष चौराहा से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा जाना चाहते हैं तो आपको प्रवेश नहीं मिलेगा। ये वाहन कैसरबाग, केडी सिंह बाबू स्टेडियम, 1090 चौराहा से होकर जा सकेंगे। कैसरबाग, वीआईपी रोड व सुल्तानपुर रोड़ से आने वाले वाहन हजरतगंज, विधान भवन नहीं जा सकेगें। ये वाहन गोल्फ क्लब, 1090, लालबत्ती चौराहा कैंट होकर जा सकेगें। गोमतीनगर, अयोध्या रोड, 1090 चौराहे से आने वाले वाहन हजरतगंज नहीं आ सकेंगे। ये वाहन लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जा सकेगा।

इसी तरह दोपहर दो बजे से राजभवन के सामने से होकर नहीं जा सकेंगे। बंदरियाबाग चौराहे से वाहन राजभवन, डीएसओ चौराहा होते हुए हजरतगंज नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को गोल्फ क्लब या एसएन ओवर ब्रिज से होकर जाना होगा। लालबत्ती चौराहा से प्रेरणा केंद्र तिराहा, एनेक्सी तिराहा, सिसेंडी की तरफ वाहन नहीं जा सकेगा। ये वाहन बंदरियाबाग, गोल्फ क्लब के रास्ते एसएनओवर ब्रिज होकर जा सकेगा। हजरतगंज की ओर से आने वाले वाहन डीएसओ चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा। ये वाहन पार्क रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। रॉयल होटल चौराहा से सिसेंडी, डीएसओ, एनेक्सी की तरफ वाहन नहीं जा सकेगा। ये वाहन हजरतगंज अथवा बर्लिंग्टन चौराहा होकर गंतव्य को जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी, इन रूटों पर आवाजाही बंद

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …