3 मई तक नहीं चलेंगी कोई भी पैसेंजर ट्रेन

नई दिल्ली। लॉकडउन बढ़ने के साथ ही रेलवे ने भी स्पष्ट कर दिया है कि 3 मई तक किसी भी पैसेंजर ट्रेन के चलने पर पाबंदी लगा दी गई है। कयास लगाया जा रहा था कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने के बाद ट्रेनो का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए बकायदा आईआरसीटीसी द्वारा टिकटों की बुकिंग भी की जा रही थी। लेकिन अब स्थिति स्पष्ट हो गई है। भारतीय रेल ने अपने फैसले में कहा कि 3 मई तक कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी।

कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिनों से लागू लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाए जाने के बाद रेलवे ने बड़ा ऐलान किया। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्री सेवाएं निलंबित रहने की अवधि को भी तीन मई तक बढ़ा दिया गया है।

About admin

Check Also

hi

hi