ढाई बजे गिरा दिया जाएगा ट्विन टावर
ट्विन टावर ब्लास्ट पर 3700 किग्रा बारूद का इस्तेमाल
ब्लास्ट पर जारी की स्वास्थ्य संबंधी एडवाइजरी
यूपी डेस्क: नोएडा के सेक्टर 93A स्थित ट्विन टावर को आज दोपहर ढाई बजे गिरा दिया जाएगा। टावरों को गिराने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इन टावरों को गिराने के लिए 3700 किग्रा बारूद का इस्तेमाल किया गया है, जो महज 12 सेकेंड में टावर को धराशायी कर देगा। वहीं, ट्विन टावर ध्वस्तीकरण के दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से लोगों को बचाने के लिए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से इसको लेकर स्वास्थ्य संबंधी सलाह जारी की गई है।
ये समस्याएं हो सकती हैं पेश
- आंख, नाक और चेहरे में जलन
- शरीर में दर्द
- सीने में जकड़न
- अनियमित दिल की धड़कन
- खांसी आना
- नाक बहना
- नाक में जकड़न
- जी मिचलाना
- पेट दर्द
बचाव के उपाय
- सभी खिड़की दरवाजे बंद रखें।
- घर के पूरे फर्श को वेक्यूम क्लीनर या गीली पोछा से पूरी तरह साफ करें।
- ध्वस्तीकरण के बाद घर की सभी चादरों एवं तकिए कवरों को धो दें।
- भोजन व पानी पीने से पूर्व हाथ-पैर एवं नाखूनों को पूर्ण रूप से साफ करें।
- फेस मास्क व आखों के लिए चश्मे का प्रयोग करें।
हेल्पलाइन नंबर किया जारी
एडवाइजरी में कहा गया है कि यदि उपरोक्त में से कोई भी लक्षण दिखाई देता है तो इस स्थिति में घबराएं नहीं केवल इन नंबर डॉ उबैद- 9415519773 और डॉ. टीकम सिंह- 9650826925 पर सूचना दें.
क्या न करें
- ध्वस्तीकरण के समय और बाद में एवं उसके कुछ देर तक सभी खिड़की, दरवाजे पूरी तरह बंद रखें।
- बिना हाथ,पैर और नाखूनों को साफ किए खाना या पानी न पियें।
- बाहरी भोजन करने से बचें।
- अपने नाखूनों को दांत से काटने से बचें।
- घूमने-फिरने से बचें।