एक धमाके के साथ जमींदोज हुआ सुपरटेक ट्विन टॉवर
धमाके के साथ उठा धुएं का गुबार
यूपी डेस्क: नोएडा ट्विन टॉवर का आज दोपहर 2.30 बजे एक धमाके के साथ जमींदोज हो गया। एक जोरदार धमाका हुआ, जिसे मीलों दूर तक सुना गया। धमाके के साथ ही धुएं का गुबार उठा और छा गया। धमाके का बटन ब्लास्टर चेतन दत्ता ने दबाया।
अधिकारियों ने इंजीनियरों को दी बधाई
इसी के साथ मौके पर मौजूद अधिकारियों ने इस काम को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने वाले इंजीनियरों को बधाई दी। विस्फोट के बावजूद न तो कोई घायल हुआ और न ही कहीं कोई आग लगने या इमारत दरकने की घटना हुई। ट्विन टावर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर डिमालिश किया गया।
विस्फोट के समय नागरिकों को पहले सुरक्षित निकाल लिया गया था। जानवरों और परिंदों तक से विस्फोट स्थल के आसपास का इलाका खाली करा लिया गया था। विस्फोट स्थल से कुछ दूरी पर ऊंची इमारतों में लोग जमें हुए थे।
ध्वस्तीकरण के लिए पिछले कई महीने से की जा रही थी तैयारी
इस टावर के ध्वस्तीकरण के लिए पिछले कई महीने से तैयारियां की जा रही हैं। कुछ सेकंड के भीतर एक धमाका हुआ और धूल का गुबार उठा जिसके बीच दोनों ट्वीन टावर मलबे में बदलते नजर आए। इसी के साथ दूरदराज बैठे लोग जो इस क्षण को देखने के लिए दूरबीन लिए बैठे थे तालियां बजाने लगे।
वहीं, ये मान कर चला जा रहा है कि अन्य निकटवर्ती इमारतों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। दोनों बिल्डिंगें आगे की तरफ गिरी हैं। जिधर सड़क थी और आगे खाली स्पेस था इसलिए अन्य इमारतों को नुकसान पहुंचने की संभावना कम हो जाती है। लेकिन अंतिम मूल्यांकन जांच के बाद आए नतीजों से सामने आएगा।
250 मीटर को बनाया गया था एक्सक्लूजन जोन
ट्विन टावर के पास 250 मीटर और कहीं-कहीं इससे भी ज्यादा दूरी का एक्सक्लूजन जोन बनाया गया था। इसमें सिर्फ 6 लोग थे। टावर गिराए जाने के दौरान आसपास की सोसाइटी में रहने वाले लोगों को अपनी छतों और बालकनी पर जाने की इजाजत नहीं थी। वहीं, ट्विन टावर के ऊपर 10 किलोमीटर इलाके को नो-फ्लाई जोन बनाया गया था। साथ में आसपास की सड़कों पर आवाजाही बंद की गई थी।