नोएडा के ट्विन टावर जमींदोज
गुनहगारों के खिलाफ लिया जाएगा जल्द एक्शन
यूपी डेस्क: नोएडा के ट्विन टावर जमींदोज हो गया है। कई वर्षों की लम्बी लड़ाई के बाद आज महज 8 सेकंड में 32 मंजिला गगनचुम्बी गिरा दी हैं। वहीं, इमारत गिराने के बाद अब भ्रष्टाचार करके इस इमारत को खड़ा करने वाले गुनहगारों के खिलाफ अब जल्द एक्शन लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी का कहना है कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है।
अवनीश अवस्थी का कहना है, ” सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद इन अवैध टावरों को गिराया जा रहा हैय़ ये साबित करता है कि कानून से कोई बच नहीं सकता. ये उन लोगों को सख्त संदेश देगा कि राज्य में अवैध काम को स्वीकार नहीं किया जाएगा।”
नोएडा ट्विन टॉवर्स के भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों की सूची
- मोहिंदर सिंह /CEO नोएडा, रिटायर्ड
- एस.के.द्विवेदी /CEO,नोएडा, रिटायर्ड
- आर.पी.अरोड़ा/अपर CEO,नोएडा, रिटायर्ड
- यशपाल सिंह/विशेष कार्याधिकारी रिटायर्ड
- स्व.मैराजुद्दीन/प्लानिंग असिस्टेंट, रिटायर्ड
- ऋतुराज व्यास/ सहयुक्त नगर नियोजक (वर्तमान में यमुना प्राधिकरण में प्रभारी महाप्रबंधक)
- एस.के.मिश्रा /नगर नियोजक, रिटायर्ड
- राजपाल कौशिक/वरिष्ठ नगर नियोजक, रिटायर्ड
- त्रिभुवन सिंह/मुख्य वास्तुविद नियोजक, रिटायर्ड
- शैलेंद्र कैरे/उपमहाप्रबन्धक,ग्रुप हाउसिंग, रिटायर्ड
- 11-बाबूराम/परियोजना अभियंता, रिटायर्ड
- टी.एन.पटेल/प्लानिंग असिस्टेंट, सेवानिवृत्त
- वी.ए.देवपुजारी/मुख्य वास्तुविद नियोजक, सेवानिवृत्त
- अनीता/प्लानिंग असिस्टेंट, वर्तमान में उ.प्र.राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण
- एन.के. कपूर /एसोसिएट आर्किटेक्ट, सेवानिवृत्त
- मुकेश गोयल/नियोजन सहायक, वर्तमान में प्रबंधक नियोजक के पद पर गीडा में कार्यरत
- प्रवीण श्रीवास्तव/सहायक वास्तुविद, सेवानिवृत्त
- ज्ञानचंद/विधि अधिकारी, सेवानिवृत्त
- राजेश कुमार /विधि सलाहकार, सेवानिवृत्त
- स्व. डी.पी. भारद्वाज/प्लानिंग असिस्टेंट
- श्रीमती विमला सिंह/ सहयुक्त नगर नियोजक
- विपिन गौड़/महाप्रबंधक सेवानिवृत्त
- एम.सी.त्यागी/परियोजना अभियंता, सेवानिवृत्त
- के.के.पांडेय/ मुख्य परियोजना अभियंता
- पी.एन.बाथम/ अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी
- ए.सी सिंह/वित्त नियंत्रक, सेवानिवृत्त
सुपरटेक लिमिटेड के निदेशक और आर्किटेक्ट की सूची
- आर.के.अरोड़ा-निदेशक
- संगीता अरोड़ा-निदेशक
- अनिल शर्मा-निदेशक
- विकास कंसल-निदेशक
- दीपक मेहता, एसोसिएट आर्किटेक्ट प्लानर्स लैंडस्केप
- नवदीप आर्किटेक्ट, मोदार्च आर्किटेक्ट इंटीरियर डिजाइनर एंड प्लानर
नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के मुताबिक बगल की एटीएस सोसाइटी की 10 मीटर चारदीवारी को नुकसान पहुंचा है। बाकी एक भी इमारत को नुकसान होने की खबर नहीं है। नोएडा जिला प्रशासन, विकास प्राधिकरण, पुलिस महकमा आसपास की बिल्डिंग की जांच में जुटा हुआ है कि कहीं किसी प्रकार का नुकसान तो नहीं हुआ पूरी तरह से चेकअप के बाद ही इन आसपास की सोसाइटी में रहने वाले लोगों को अंदर जाने के लिए कहा जाएगा। इसके साथ ही आसपास के हाईवे का भी निरीक्षण किया जा रहा है कि कहीं उसको नुकसान तो नहीं पहुंचा है।